उपभोक्ताओं की सुरक्षा और बेहतर सेवाओं के लिए ली शपथ

avvnl thumb19 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने और दुर्घटनाओं से उनकी सुरक्षा करने की मंगलवार को प्रातः 11 बजे शपथ ली।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री डी. के. शर्मा ने डिस्काॅम के कार्पोरेट कार्यालय में स्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह शपथ दिलाई जिसमें उन्होंने सभी अधिकारी व कर्मचारी उपभोक्ताओं को सुरक्षित विद्युत आपूर्ति, दुर्घटनाओं को निर्मूल करने तथा विद्युत चोरी एवं छीजत की रोकथाम की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि 16 साल पहले उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए राज्य विद्युत मण्डल का विघटन करके विद्युत वितरण निगमों का गठन किया गया था। तब से हर साल इसी दिन राज्य में ऊर्जा दिवस मनाया जाता रहा है।
इस मौके पर निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, मुख्य लेखाधिकारी श्री बी. एल. शर्मा (एटीबी), श्री एम. के. जैन (आर एण्ड सी), मुख्य अभियंता श्री बी. एम. भामू (वाणिज्य), उपमुख्य अभियंता श्री आर. पी. सुखवाल(आई.टी.), श्री वी. एस. भाटी (प्रोजेक्ट) सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

33 केवी की 67 किलोमीटर लाईन बिछाई
अजमेर, 19 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 33 केवी की कुल 67 किलोमीटर 700 मीटर विद्युत लाईन बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री डी. के. शर्मा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक 33 केवी की लाईनें भीलवाड़ा में 17 किलोमीटर 500 मीटर, उदयपुर सर्किल में 12 किलोमीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 10, बांसवाड़ा सर्किल में 9 किलोमीटर, झुंझुनूं में 8 किलोमीटर 500 मीटर, सीकर सर्किल में 7 किलोमीटर 200 मीटर तथा नागौर सर्किल में 3 किलोमीटर 500 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।

error: Content is protected !!