श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव की आवष्यक एवं सार्वजनिक बैठक 25 जुलाई को

radhakishan ji maharahjअजमेर। आजाद पार्क में राष्ट्र संत गोवत्स राधा किषन जी महाराज के मुखारविन्द एवं उनकी अमृतमयी वाणी में होने जा रही श्री मद्भागवत कथा को मूर्त रूप देने एवं व्यवस्थाओं के निर्धारण एवं विचार मंथन हेतु शहर की सभी धार्मिक संस्थाओं एवं रसिक वैष्णव भक्तजनों की एवं सार्वजनिक बैठक 25 जुलाई सोमवारको सायं 5 बजे श्री राम धर्मषाला में आयोजित की गई है। कथा के मुख्य यजमान श्री कालीचरण दास खण्डेलवाल ने बताया कि उपरोक्त बैठक में शहर के सभी रसिक वैष्णव भक्तजन आमंत्रित हैं जो इस पुनीत अनुष्ठान में आहूती देना चाहे एवं व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करना चाहे आमंत्रित हैं। उपरोक्त आयोजन तुलसी सेवा संस्थान, श्री राधा कृष्ण सखा परिवार, श्री ष्याम प्रेम मण्डल, श्री केषव माधव परमार्थ मण्डल, विष्व हिन्दू परिषद, एकल विद्यालय, सर्वेष्वर संकीर्तन मण्डल, तुलसी प्यन्ती समारेाह समिति प्रभात फेरी परिवार झरनेष्वर सेवा समिति सहित सभी धार्मिक एवं आध्यात्मिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है।
भवदीय
(उमेष गर्ग)
9829793705

error: Content is protected !!