मामला पंहुचा जिला प्रमुख जनसुनवाई में
अजमेर 27 जुलाई। ग्राम बनेवड़ा से लापता विवाहिता की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज नही करने का मामला बुधवार को जिला प्रमुख जनसुनवाई में पहंुचा है। लापता विवाहिता के रिश्तेदार मनोज ने बुधवार को जिला प्रमुख वंदना नोगिया की जनसुनवाई में उपस्थित होकर अवगत कराया कि रिश्ते में उसके बहन लगने वाली सुनिता पत्नि पूसाराम पिछले 15 दिनों से ससुराल से लापता है। लापता बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने नसीराबाद थाने पहंुचा तो वहा कार्यरत एसएचओं ने मामला दर्ज करने से मना कर दिया। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने प्रकरण को पुलिस अधीक्षक अजमेर कार्यालय को भिजवाकर प्रकरण की जांच कराने हेतु कहा है।
आखिर हो गया 6 माह बाद शिक्षक का भुगतान:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय त्योद से 30 नवम्बर 2015 को सेवानिवृत होने वाले शिक्षक कमरूद्ीन गहलोत के जीपीएफ खाते में जमा राशि 8 लाख 55 हजार का भुगतान जिला प्रमुख वंदना नोगिया की जनसुनवाई में आने के बाद कर दिया गया है। बुधवार को जिला प्रमुख वंदना नोगिया द्वारा पूर्व जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा के दौरान उपस्थित अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक अरूणकुमार शर्मा ने जिला प्रमुख वंदना नोगिया को शिक्षक कमरूद्ीन गहलोत के जीपीएफ खाते की राशि का भुगतान होने की जानकारी दी।
जनसुनवाई में ये प्रकरण भी किये दर्जः- बुधवार को आयोजित जिला प्रमुख वंदना नोगिया की में ग्राम बीजरवाड़ा पंचायत समिति अंराई के रतन लाल डाबला ने खेल मैदान के चारदिवारी निर्माण करवाने, विजयनगर निवासी शिक्षक अशोक कुमार बाकोलिया ने मूल निवास के समीप पदस्थापित कराने, ग्राम दांता निवासी दुर्गश कुमार माली ग्राम पंचायत की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने, श्रीनगर पूर्व प्रधान मेहराज खान ने गगवाना पीएचसी में कीचड़ और गंदा पानी रोकने, ग्राम मोडी श्रीनगर निवासी कानी मेघवाल ने आम रास्ते पर अवैध शौचालय बनाने, ग्राम देवपुरी निवासी घनश्याम सैन ने आम रास्ते में अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई गयी। जनसुनवाई में सहायक वन संरक्षक गजेन्द्रसिंह पंवार, महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेषक कुमुदनी शर्मा, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक अरूण कुमार शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से डा. मोहित देवल, जिला परिषद अधिषाषी अभियंता जितेन्द्र मैनारिया सहित संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।