अजमेर 27 जुलाईl जिला कलक्टर गौरव गोयल ने बुधवार को सलेमाबाद में रात्रि चौपाल की तथा स्वच्छ भारत अभियान की प्रोत्साहन राशि सात दिवस में लाभार्थियों के खाते में जमा करवाने के निर्देश प्रदान कियेl इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना, किशनगढ उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, स्थानीय सरपंच धरणीधर उपाध्याय सहित बडी़ संख्या में ग्रामीण उपस्थित थेl
*विकास कार्यों की मिली सौगात*
रात्री चौपाल में सांसद महोदय की अनुसंषा उपरांत सांसद कोष से 18 लाख 75 हजार से तेजाजी मन्दिर से चोर बावड़ी तक, 14 लाख 58 हजार से पानी की टंकी से करकेड़ी रोड़ तक, 12 लाख 50 हजार से कोतवाली बेरे सेऔषधालय होते हुए इब्राहिम के घर तक सीसी रोड़ मय नाली तथा नानन्दपुरा में 14 लाख से शमशान विकास कार्य करवाये जाने की स्वीकृति जारी की गईl
