अजमेर आज दिनांक 28.07.2016 को नगर निगम, अजमेर द्वारा शहर का निरीक्षण कर विभिन्न स्थानों पर लगे हुए बैनर, पोस्टर, पम्पलेट लगाकर सरकारी सम्पत्ति को विरूपित किये गये लोगों के विरूद्ध सम्बन्धित थानो में सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 2006 की धारा 3 सपठित व विज्ञापन उपविधियां 2008 के नियम 22 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही की गई जो निम्न है:-
1. व्यवस्थापक, सब्जवार एन्टरप्राईजेज ह्युमन रिसोर्स मेनेजमेंट काउंसलिंग सर्विस शॉप नं. 55, 3तक फ्लोर श्रीनाथ मॉल (मिराज) बजरंगगढ चौराहा, अजमेर।
2. व्यवस्थापक न्यू मॉर्डन सेन्ट्रल सिनियर सैकण्डरी स्कूल, अनुपम नगर, भोपो का बाडा, गढी मालियान, अजमेर।
3. लोकेष जाखड (छात्र नेता) सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविधालय, अजमेर।
4. प्रधानाचार्य, षिवन सिनियर सैकण्डरी स्कूल, प्रेम नगर फॉयसागर रोड अजमेर।
5. व्यवस्थापक सी वॉरियर्स डिफेंस एकेडमी 1ेज फ्लोर अंगीरा कॉम्पलेक्स गोकुल डेयरी के पास, पुलिस लाईन रोड, जवाहर नगर अजमेर।
6. व्यवस्थापक स्टार डिफेंस एकेडमी, ग्रीन हाउस, पुलिस लाईन अजमेर।
7. व्यवस्थापक कॉम्पीटिषन एकेडमी, सावित्री स्कूल के सामने, सिविल लाईन अजमेर।
8. व्यवस्थापक ऐज्यू$ कोचिंग क्लासेज, चुंगी चौकी शास्त्री नगर अजमेर।
9. व्यवस्थापक ब्ल्यू पिं्रट, 5 एफ न्यू गोविन्द नगर तारागढ रोड अजमेर।
10. व्यवस्थापक ग्लोबल केरियर एकेडमी कैनरा बैंक के पास नगीनाबाग अजमेर।
11. लोकेश चन्द्र गोदारा, सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविधालय अजमेर।
12. व्यवस्थापक न्यू स्टार्ट रेम्बुल रोड अजमेर।
13. व्यवस्थापक सर्वोदय कोचिंग ममता मिष्ठान भण्डार के पास शास्त्री नगर अजमेर।
महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि यह कार्यक्रम निरन्तर जारी रहेगा तथा सरकारी सम्पत्तियों को विरूपित किये गये लोगों के विरूद्ध नियमानुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट दज करवाई जायेगी।
गजेन्द्र सिंह रलावता
आयुक्त
नगर निगम, अजमेर