पुलिस थाना गंज में परिवादी हीरालाल पुत्र रमेष चन्द जाति सिन्धी उम्र 31 साल नि. वैषालीनगर अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 24.07.16 की रात्रि को परिवादी के गोदाम का ताला खोलकर अज्ञात मुल्जिम द्वारा गल्ले को तोडकर 4000 रूपये व कागजात चोरी किये। आदि रिपोर्ट पर मु.न. 186/16 धारा 457,380 आई.पी.सी. में दर्ज किया गया। तथा मुल्जिम रवि पुत्र राजू जाति देव गुर्जर उम्र 20 साल नि. 53 कुम्हार मोहल्ला अजमेर को गिरफ्तार किया गया। व चोरी किये गये रूपये बरामद किये।
शांति व्यवस्था भंग करने पर दो आरोपी गिरफ्तारे
