भामाशाह योजना समस्या समाधान शिविर की व्यवस्थाओं संबंधी बैठक आयोजित

जवाजा में 2 व 3 अगस्त एवं ब्यावर में 4 व 5 अगस्त को शिविर में जनसमस्याओं का किया जाएगा निस्तारण
beawar-samacharब्यावर, 31 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ आमजन को सुनिश्चित करने हेतु चलायी जा रही भामाशाह योजना के संबंध में पेंशन, खाद्य सुरक्षा योजना, भामाशाह सीडिंग, रूपे कार्ड आदि से संबंधित कार्य एवं जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु उपखण्ड ब्यावर की पंचायत समिति जवाजा एवं ब्यावर शहरी क्षेत्रा में भामाशाह योजना समस्या समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, इन शिविरों में आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर त्वरित राहत दी जानी चाहिए।
श्री गुप्ता आज उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सभागार में भामाशाह योजना समस्या समाधान शिविर की व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना समस्या समाधान शिविर पंचायत समिति जवाजा के सभागार में 2 व 3 अगस्त एवं ब्यावर नगरपरिषद के सभागार में 4 व 5 अगस्त को आयोजित किये जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में भामाशाह योजना के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत नकद व गैर नकद लाभ पात्रा व्यक्तियांे को माइक्रो एटीएम, पोइंट आॅफ सेल (पीओएस) मशीन एवं सीधे बैंक खाते के माध्यम से दिया जा रहा है, इस संबंध में आमजन को जागरूक करने एवं जनसमस्याओं का निस्तारण करने हेतु भामाशाह योजना समस्या समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
बैठक में नगरपरिषद के दुर्गालाल जाग्रत ने बताया कि शिविर हेतु नगरपरिषद सभागार स्थल उपयुक्त है। आमजन हेतु टेन्ट व कुर्सी की व्यवस्था भी करवादी जाएगी। इस मौके पर बैंक प्रतिनिधि ने रूपे कार्ड वितरण व आधार सीडिंग संबंधी कार्य का विवरण प्रस्तुत किया, सूचना सहायकों ने इन्टरनेट हेतु डौंगल रिचार्ज करने अथवा वाईफाई कनेक्टीविटी उपलब्ध कराने की बात कही, जिससे शिविर में कार्य बाधित ना हों।इस अवसर पर सहायक अभियन्ता महानरेगा विजयसिंह रावत, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी विनोद मोलपरिया, सूचना सहायक, बैंक आॅफ बड़ौदा के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
शिविर हेतु प्रभावी व्यवस्था करें
उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने बैठक में भामाशाह योजना समस्या समाधान शिविर के तहत बायोमैट्रिक मशीन, माईक्रो एटीएम, पाॅस मशीन, इन्टरनेट कनेक्टीविटी, आमजन हेतु टेन्ट व कुर्सी की व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने माईक्रो एटीएम ट्रांजेक्शन, भामाशाह नामांकन एवं सीडिंग व अन्य कार्य हेतु पृथक-पृथक काउन्टर स्थापित करने के निर्देश दिए जिससे आमजन को असुविधा ना होे।
शिविर में ये कार्य होंगे
भामाशाह योजना समस्या समाधान शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की राशन सूची में आमजन की पात्राता की जानकारी, पेंशन, महानरेगा, राशन संबंधी समस्याओं का निस्तारण, भामाशाह नामांकन सीडिंग ई-मित्रा द्वारा, रूपे कार्ड का वितरण, पाॅस मशीन, माइक्रो एटीएम मशीन के बारे में जागरूकता व प्रचार-प्रसार आदि से संबंधित कार्य किये जाएंगे। शिविर में ई-मित्रा, बैंकिंग प्रतिनिधि, रसद विभाग, नगरपरिषद आदि संबंधित विभाग जनसमस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करेंगे।

वार्ड सभा का आयोजन 1 अगस्त से

ब्यावर, 31 जुलाई। जिला योजना प्रकोष्ठ जिला परिषद द्वारा एकीकृत जिला वार्षिक योजना 2016-17 के निर्माण के लिए विकास कार्याे की योजना तैयार कर प्रेषित करने हेतु नगरपरिषद ब्यावर को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में विभिन्न वार्डाे में प्रस्तावित विकास कार्याे को सूचीबद्ध करने हेतु नगरपरिषद कार्यालय भवन में वार्डवार सभा का आयोजन 1 अगस्त से किया जाएगा। उक्त जानकारी नगरपरिषद के कार्यवाहक आयुक्त पदमसिंह ने दी।
वार्ड सभा का ये रहेगा कार्यक्रम
नगरपरिषद कार्यालय भवन में वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 5 व 6 के लिए वार्ड सभा 1 अगस्त 2016 को आयोजित होगी। इसी प्रकार वार्ड संख्या 7, 8, 9, 10, 11 व 12 के लिए 2 अगस्त, वार्ड संख्या 13, 14, 15, 16, 17 व 18 के लिए 3 अगस्त, वार्ड संख्या 19, 20, 21, 22, 23, 24 व 25 के लिए 8 अगस्त, वार्ड संख्या 26, 27, 28, 29, 30, 31 व 32 के लिए 9 अगस्त, वार्ड संख्या 33, 34, 35, 36, 37 व 38 के लिए 10 अगस्त तथा वार्ड संख्या 39, 40, 41, 42, 43, 44 व 45 के लिए 11 अगस्त को वार्ड सभा का आयोजन होगा।
स्वतन्त्राता दिवस समारोह की व्यवस्था संबंधी बैठक 1 अगस्त को
ब्यावर, 31 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सभागार में स्वतऩ्त्राता दिवस 2016 के तहत आवश्यक व्यवस्था संबंधी बैठक 1 अगस्त 2016 को अपराह्न 4 बजे आयोजित होगी। बैठक मंे राजकीय व निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधान, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

error: Content is protected !!