प्रभात फेरी परिवार सन्यास आश्रम महावीर सर्किल गंज अजमेर

DSCN4871अजमेर। 31 जुलाई, 2016 रविवार। जनकल्याण जनजागृति एवं अध्यात्म के प्रसार हेतु गत 6 वर्षों से सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी शिवज्योतिषानन्द जी महाराज के पावन सानिध्य एवं गोवत्स राधा कृष्ण जी महाराज की सद्प्रेरणा से नियमित चल रही प्रभात फेरी आज 31 जुलाई को अन्दरकोट स्थित झरनेश्वर महादेव मन्दिर गई। प्रभात फेरी परिवार के उमेश गर्ग ने बताया कि श्रावण माह के पावन अवसर पर आज प्रभात फेरी परिवार ने अन्दरकोट स्थित झरनेश्वर मन्दिर जाकर हरि संकिर्तन, अभिषेक, श्रृंगार, आरती एवं वृक्षारोपण कर शहर की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। झरनेश्वर पहुंच कर झरनेश्वर मन्दिर के नित्य सेवार्थियों ने कीर्तन करते हुये भोलेश्वर भगवान आशुतोष का श्रृंगार एवं आरती की। इस अवसर पर सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी शिवज्योतिषानन्द जी महाराज ने अपने सन्देश में कहा कि ’’प्रकृति और परमात्मा की सर्वश्रेष्ठ सेवा है ’’ प्रभात फेरी एवं वृक्षारोपण नियमित प्रभात फेरी के माध्यम से परमात्मा की आराधना करने वाला योगी है। प्रभात फेरी से प्रातःकालीन सैर, मन्त्रजाप के साथ प्रकृति, वृद्धजन, जीवन जन्तु जो हरिनाम लेने में असमर्थ है उन्हें प्रभात फेरी के माध्यम से हरिनाम श्रवण सुलभ हो जाता है। वृक्षारोपण के विषय में स्वामी जी ने कहा कि ’’मानव का प्रकृति-वृक्षों और पौधों के साथ सदियों से अटूट रिश्ता रहा है। वृक्ष-मानव जीवन का आधार है, ये केवल बढ़ते प्रदूषण को रोकने में नहीं बल्कि जलवायु एवं वातावरण के संतुलन में भी वृक्षों का योगदान सर्वोपरी है। वृक्ष लगाना प्रत्येक व्यक्ति का धर्म है शास्त्रों में कहा गया है कि एक वृक्ष दस पुत्रों के समान है वृक्षों को लगाने से सुख बहुत होते हैं और पुण्य उससे भी अधिक। वृक्षों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने हेतु अपने जीवन काल में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिये। झरनेश्वर परिवार के साथ सुभाष सोनी व प्रभात फेरी परिवार के आलोक माहेश्वरी एवं महेश शर्मा’’द्वारा आज निम्न भजनों की प्रस्तुति दी गई है धन्य तेरी माया ओ दुनिया के रखवाले…., मोर घड़ी लहराई रे….., जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा। शम्भू महादेव…., इक दिन वो भोले भंडारी बन के बृृज की नारी., तू इक बार आ जा गिरीराज की शरण में आदि।
आज प्रभात फेरी में लक्ष्मीनारायण हटुका, सत्यनारयण भंसाली, ब्रिजेश मिश्रा, रामरतन छापरवाल, सुभाष सोनी, सुभाष सुपारीवाला, सत्यनारायण नारीयल वाला, गोकुल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, आलोक माहेश्वरी, उमेश गर्ग, अमर सिंह, कैलाश जी जोशी, महेश शर्मा, मुकेश गोयल, अशोक टांक,दवेंद्र गर्ग, सहित सन्यास आश्रम के वेदपाठी बटुक आचार्य सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। वृक्षारोपण में ग्रिन आर्मी का सहयोग रहा।
भवदीय
उमेश गर्ग
मो. 9829793705

error: Content is protected !!