अजमेर 31 जुलाई। अपना संस्थान (अमृतादेवी पर्यावरण नागरिक संस्थान, अजमेर) द्वारा सम्पूर्ण शहर में 31 जुलाई से 7 अगस्त तक सघन वृक्षारोपण का शुभारम्भ आज रविवार से किया गया।
संस्थान के संयोजक निरंजन शर्मा ने बताया कि आज एक कार्यक्रम का आयोजन मातृ मंदिर डिग्गी चौक पर सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संस्था के प्रांत उपाध्यक्ष ने वृक्षों की उपयोगिता व रख रखाव की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के पश्चात 200 ट्री गार्ड विभिन्न संघनों को प्रदान किए गए तथा कार्यक्रम में पधारे विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ‘‘एक कार्यकर्ता एक वृक्ष’’ लगाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद, भारतीय सिंध सभा, संस्कार भारती, भारतीय मजदूर संघ, सेवा भारती, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, अधिवक्ता परिषद, भारतीय शिक्षक मण्डल, विद्या भारती आदि संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
निरंजन शर्मा
संयोजक
अपना संस्थान
मो. 9828171560