चाहना चतुर्वेदी को गोल्ड मेडल August 2, 2016 by Associate संजीव चतुर्वेदी (टीटु भाई ) की बिटिया चाहना चतुर्वेदी को एम.ए. इकोनॉमिक्स में यूनिवर्सिटी टॉप करने पर 1 अगस्त 2016 को महामहिम राज्यपाल कल्याण सिंह ने गोल्ड मेडल दिया. चाहना ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजन और परिवार को दिया है.