जिले की 148 किलोमीटर लम्बी सड़को पर होगा को 29600 रिंग पिट वृक्षारोपण

चाचियावास रोड़ पर सड़क के दोनों ओर शुरू हुआ वृक्षारोपण कार्य

zpajmer 01अजमेर 03 अगस्त। मुख्य मंत्री बजट घोषणा के अनुसार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अजमेर जिले की 148 किलोमीटर लम्बी सड़को के दोनों ओर 29600 वृक्षारोपण कार्य किया जायेगा। इस हेतु जिला परिषद सहायक वनसंरक्षक गजेन्द्रसिंह पंवार ने बुधवार को चाचियावास ग्राम पंचायत में चल रहे चाचियावास रूपनगढ़ मार्ग पर सड़क किनारे वृक्षारोपण नरेगा कार्य पर नियोजित श्रमिको द्वारा खोदे गए रिंग पिट में 51 पौधो का वृक्षारोपण कर शुरूआत कर की है।
जिला परिषद मुख्यकार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने बताया कि मुख्य मंत्री बजट घोषणा के अनुसार जिले महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले की सभी पंचायत समितियों में 29600 पोधे लगाए जायेगंे। इसकी शुरूआत बुधवार को सहायक वनसंरक्षक गजेन्द्रसिंह पंवार ने जनाना राजकीय चिकित्सालय के आगे मुख्य मार्ग पर नरेगा योजना के तहत खोदे गए रिंग पिट में 350 पौधे लगाने का कार्य नरेगा श्रमिकों द्वारा किया जा रहा है। गौरतलब है कि जिले में मांगलियावास से वाया जेठाना से पीसांगन मार्ग सड़क किनारें वृ़क्षारोपण कार्य में रिंग पिट पद्धति का प्रयोग सफल रहा है। सड़क के दोनो किनारे पर वृक्षारोपण में दस से पन्द्रह फिट के पौधे लगे हुए। ग्राम पंचायत चाचियावास रूपनगढ़ मार्ग पर रिंग पिट पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद पंचायत प्रसार अधिकारी पुरूषोत्तम चैहान, कनिष्ठ तकनिकी सहायक सावरमल, ग्राम सेवक विजय शर्मा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
फोटो केप्सन 01
चाचियावास रूपनगढ़ मार्ग पर सड़क किनारे वृक्षारोपण नरेगा कार्य करते सहायक वन सरंक्षक गजेन्द्रसिंह पंवार।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!