ब्यावर, 3 अगस्त। ग्राम पंचायत दुर्गावास के गांव रामावास ( नाका का बाड़िया) में आज बहुमूल्य चारागाह भूमि पर किये अवैध अतिक्रमण को तहसील ब्यावर की टीम के सहयोग से कार्यवाही कर ध्वस्त किया गया।
तहसीलदार योगेश अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत दुर्गावास के गांव रामावास (नाका का बाड़िया) में अतिक्रमी द्वारा 20 से 25 बीघा चारागाह भूमि खसरा नम्बर 1455/1 पर पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया गया था। इस संबंध में ग्राम पंचायत दुर्गावास द्वारा अतिक्रमी को नोटिस देकर निर्धारित अवधि में अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने पर ग्राम पंचायत दुर्गावास द्वारा तहसील ब्यावर की टीम के सहयोग से आज पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।
अग्रवाल ने बताया कि तहसील ब्यावर की टीम ने नायब तहसीलदार रामपाल बोहरा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत दुर्गावास को सहयोग करते हुए अतिक्रमण पर कार्यवाही की गई। इस मौके पर पक्के निर्माण को जेसीबी, ट्रेक्टर आदि के सहयोग से हटाया गया। इस अवसर पर सरपंच गणपतसिंह, आईएलआर संतोष, धर्मराज, पटवारी धर्मसिंह रावत, छगनलाल, गोपाल गुर्जर, लोकेश मीणा, जवाजा थाने से पुलिस जाब्ता आदि मौजूद थे।
ब्यावर में भामाशाह सुविधा व समस्या समाधान शिविर 4 व 5 अगस्त को
ब्यावर, 3 अगस्त। शहरी क्षेत्रा में आमजन की समस्याओं के निस्तारण हेतु नगर परिषद ब्यावर के सभागार में 4 व 5 अगस्त को भामाशाह सुविधा व समस्या समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा।
नगरपरिषद आयुक्त पदमसिंह ने बताया कि नगरपरिषद सभाभवन में 4 व 5 अगस्त को आयोजित भामाशाह सुविधा व समस्या समाधान शिविर में भामाशाह प्लेटफार्म के माध्यम से नकद व गैर नकद लाभ पात्रा व्यक्ति को सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, बीपीएल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पात्राता आदि से संबंधित जनसमस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। शिविर में उक्त योजनाओं से संबंधित लाभार्थी समस्याओं के निस्तारण हेतु वांछित दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
शिविर में ये कार्य होंगे
भामाशाह सुविधा एवं समस्या समाधान शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की राशन सूची में आमजन की पात्राता की जानकारी, पेंशन, महानरेगा, राशन संबंधी समस्याओं का निस्तारण, भामाशाह नामांकन सीडिंग ई-मित्रा द्वारा, रूपे कार्ड का वितरण, पाॅस मशीन, माइक्रो एटीएम मशीन के बारे में जागरूकता व प्रचार-प्रसार आदि से संबंधित कार्य किये जाएंगे। शिविर में ई-मित्रा, बैंकिंग प्रतिनिधि, रसद विभाग, नगरपरिषद आदि संबंधित विभाग जनसमस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करेंगे। –00–
नगरपरिषद में वार्ड सभा का आयोजन
वार्ड 19 से 25 के लिए वार्ड सभा 8 अगस्त को
ब्यावर, 3 अगस्त। नगरपरिषद द्वारा शहर के विभिन्न वार्डाें में प्रस्तावित विकास कार्याें को सूचीबद्ध करने के लिए कार्यालय भवन में वार्ड सभाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत आज वार्ड संख्या 13, 14, 15, 16, 17 व 18 के लिए वार्ड सभा का आयोजन किया गया।
नगरपरिषद के कार्यवाहक आयुक्त पदमसिंह के अनुसार विभिन्न वार्डाे में प्रस्तावित विकास कार्याे को सूचीबद्ध करने हेतु नगरपरिषद कार्यालय भवन में वार्डवार सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज वार्ड संख्या 13 से 18 के लिए आयोजित वार्ड सभा में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रस्तावित विकास कार्याें को सूचीबद्ध किया गया। इसी क्रम में 8 अगस्त 2016 को वार्ड संख्या 19 से 25 के लिए वार्ड सभा का आयोजन किया जाएगा।
वार्डवार वार्ड सभा कार्यक्रम
कार्यवाहक आयुक्त पदमसिंह के अनुसार नगरपरिषद कार्यालय भवन में वार्ड संख्या 19, 20, 21, 22, 23, 24 व 25 के लिए 8 अगस्त को, वार्ड संख्या 26, 27, 28, 29, 30, 31 व 32 के लिए 9 अगस्त को , वार्ड संख्या 33, 34, 35, 36, 37 व 38 के लिए 10 अगस्त को तथा वार्ड संख्या 39, 40, 41, 42, 43, 44 व 45 के लिए 11 अगस्त को वार्ड सभा का आयोजन होगा। –00–
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 3 अगस्त। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घण्टे में ब्यावर में 9 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार जवाजा मंे 8, टाॅडगढ़ में 2, नसीराबाद में 14, मांगलियावास में 3, पीसांगन में 32, पुष्कर में 48 एवं गोविन्दगढ़ में 20 एम.एम.वर्षा दर्ज हुई।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि 1 जून 2016 से 3 अगस्त तक 2016 को प्रातः 8 बजे तक ब्यावर तहसील परिसर में 311 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार ब्यावर सिंचाई परिसर में 299, जवाजा में 122, टाॅडगढ़ में 341, मांगलियावास में 470, पीसांगन में 216, नसीराबाद में 424, पुष्कर में 193 एवं गोविन्दगढ़ में 141 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई। –00–
सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक 4 अगस्त को
ब्यावर, 3 अगस्त। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक पंचायत समिति जवाजा के सभागार में 4 अगस्त 2016 को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।–00–
विद्यार्थियों को गणवेश वितरित
ब्यावर, 3 अगस्त। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में निर्धन विद्यार्थियों को गणवेश का वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
प्रधानाचार्य पूनमचन्द वर्मा ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों को वरिष्ठ अध्यापक जमालुद्दीन द्वारा गणवेश का वितरण कर उन्हें अध्ययन के क्षेत्रा में प्रगति हेतु प्रोत्सहन दिया गया। इस मौके पर सरपंच डोली चैहान, रूपसिंह, मोडसिंह, लक्ष्मणसिंह, मानसिंह, भगवानसिंह, बाबूसिंह, राधेश्याम, महेन्द्रपाल, रमेश, कैलाशचन्द मीणा, दीपा धीरान आदि भी मौजूद थे।
