सट्टा पर्ची काटते तीन आरोपी गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना गंज में सोनी पेराडाईज के सामने सट्टा पर्ची काटते हुए बंषीराम पुत्र मोहनलाल जाति टांक कलाल उम्र 40 साल नि. तिलाकेष थाना डेगाना हाल चामुण्डा कॉलेानी फायसागर रोड थाना गंज अजमेर को मय सट्टा रकम 230 रूपये व सट्टा असयाय के गिरफ्तार किया जाकर मु.न. 189/16 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. दर्ज किया गया।
पुलिस थाना सरवाड में हैडकानि० मय कानि० रामनिवास कानि० छोटुराम मय जीप सरकारी चालक के ईलाका गस्त करता हुआ सांपला गेट सरवाड पहुंचा तो जहां पर मुखबीर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति मामूसा की दरगाह के सामने केबिन के पास रुपये से हार जीत का दाव लगा कर मधु की सट्टा पर्ची से जुआ खेल रहा है। मुताबिक मुखबीर ईत्तला के मामुसा दरगाह सरवाड केबिन के पास पहुचा। जहां पर एक व्यक्ति में रुपये पेसो से हार जीत का दाव लगा कर सट्टा पर्ची काटता नजर आया। जो पुलिस को देखकर भागने लगा तो ज्यों कि त्यों बैठे रहने की हिदायत दी व हमराही जाप्ता के घेरा देकर रोका व नाम पता पूछा तो अपना नाम कतरु पुत्र चंद जाति भील उम्र 40 साल निवासी भील बस्ती छापरी रोड सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर बताया पेन्ट की जेब में दाव पेच की रकम 425 रुपये व बाल पैन मिला । मुल्जिम रोशन को जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया। आदि पर मुकदमा नं. 246/16 धारा 13 त्.च्.ळ.व् मे दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना रामगंज में पोरवाल चौराया के पास अजमेर पर युनुस अली उनि मय जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिम राजेन्द्र सिंह पुत्र नगर सिंह जाति पंजाबी उम्र 40 साल निवासी जनता कोलोनी पहाडगंज थाना रामगंज अजमेर को गिरफ्तार कर मुल्जिम के कब्जे से 370 रूपये सटटा राषी व सटटा पाना जप्त किया जाकर मु0नं0 183/16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।

रास्ता रोक कर मारपीट करने वालों के विरूद्व कार्यवाही

पुलिस थाना रामगंज में ऑयल डिपो के पीछे सोमलपुर मे परिवादी श्री मस्तान पुत्र श्री अली मौहम्मद जाति चीता उम्र 30 साल निवासी डिपो के पीछे सोमलपुर रोड अजमेर के साथ आरोपीगण सुलमान, अषरफ, मीठू, बाबू,करीम,सिकन्दर,सरफुदीन,ताजू,रसीद,सलीम,सद्वाम,सत्तार,सरीफ, हाकम, हुसैन, बेली, बीरा, ठिगू आदि द्वारा मारपीट करने पर परिवादी मस्तान की रिपोर्ट पर मु0न0 184/16 धारा 341,323,34 भादस मे दर्ज किया गया।

शांति व्यवस्था भंग करने पर एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना जवाजा क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. महेन्द्र सिह पुत्र लक्ष्मण सिह जाति रावत उम्र 23 साल निवासी सूलिया खेडा थाना जवाजा अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

दो मोबाईल बरामद व एक मोबाईल चोर गिरफ्तार

पुलिस थाना दरगाह में हैड कानि सतपालसिह कानि, महेन्द्रसिह, व कानि विजेष टीम बनाई गई टीम द्वारा मोबाईल चोरी कर बेचने के फिराक में घुमते ऐजाज कुरैषी पुत्र शहजाद कुरैषी जाति मुसलमान 23 साल निवासी 839 ढाई दिन का झोपडा वाली गली दरगाह अजमेर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो महगे एन्डोईड मोबाईल सेमसग नोट-05 व सेमसग गैलेक्सी एस-03 को बरामद कर जप्त किया गया। उक्त दोनो मोबाईल की कीमत करीबन 50 हजार रूपये है। मुल्जिम के खिलाफ मोबाईल चोरी करने का प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मदनगंज 01, कुल, 01, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, कूल 510 मे एक्ट मंे थाना जवाजा 01, कूल 01, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, जवाजा 01, कुल 01,
13 आरपीजीओ में थाना, गंज 01, रामगंज 01, सरवाड 01, कुल 03,
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!