राज्य स्तरीय स्वाधीनता समारोह संबंधी बैठक आयोजित

IMG_7500अजमेर, 3 अगस्त। राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस-2016 का मुख्य समारोह अजमेर जिला मुख्यालय के पटेल ग्राउण्ड म­ आयोजित किया जायेगा। इसकी तैयारियों के सम्बन्ध म­ मुख्य सचिव श्री ओ.पी.मीणा की अध्यक्षता म­ बुधवार को शासन सचिवालय के समिति कक्ष म­ विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों की बैठक आयोजित कर समीक्षा की गयी।
मुख्य सचिव श्री मीणा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मुख्य समारोह के आयोजन से दो-तीन दिन पूर्व अजमेर जाकर सौंपी गयी जिम्मेदारियों को अन्तिम रूप द­ ताकि स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह का भव्य तरीके से आयोजन हो सके।
उन्होंने स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर मंच पर मुख्य अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, यातायात व पार्किंग व्यवस्था, वहां आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध म­ आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन-जिन विभागों को जो जिम्मेदारी दी गयी है वे समयबद्ध पूरा कर आयोजन की तैयारियों को अन्तिम रूप द­।
श्री मीणा ने कहा कि अधिकारी अजमेर शहर के सौन्दर्यकरण, साफ-सफाई व्यवस्था, समारोह स्थल पर आने-जाने वाले मार्गों के सुदृढ़ीकरण, वी.आई.पी. व वी.वी.आई.पी. विशिष्टजनों के आगमन की यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कर­।
उन्होंने अजमेर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह की विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण करने तथा जयपुर से जाने वाले विशिष्टजन व उच्चाधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक म­ पुलिस महानिदेशक श्री मनोज भट्ट, अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री डी.बी.गुप्ता, अजमेर संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा, अजमेर आई.जी. मालिनी अग्रवाल, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव डाॅ. मंजीत सिंह, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री पे्रमसिंह मेहरा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री सौरभ श्रीवास्तव, पर्यटन सचिव रोलीसिंह, एवं सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक श्रीमती अनुपेे्ररणा सिंह कुंतल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!