महात्मा गांधी नरेगा से होगा गौरवपथ सड़को का निर्माण

जिले की 07 ग्राम पंचायतों के लिए 2 करोड़ 96 लाख की वित्तिय स्वीकृतियां जारी

अजमेर 03 अगस्त। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़को के विकास कार्य हेतु गौरव पथ योजना के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग सीसी सड़क का निर्माण कार्य करायेगा। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर गौरव गोयल ने जिले की सात ग्राम पंचायतों के लिए गौरव पथ सड़को के निर्माण हेतु 2 करोड़ 96 लाख की वित्तिय स्वीकृतिया भी जारी कर दी है।
जिला परिषद मुख्यकार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले की प्रत्येक विधानसभा में गौरव पथ सड़को को निर्माण कार्य कराया जाना है। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में गौरव पथ सड़को का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग करवायेगा। मसूदा पंचायत समिति में 2 करोड़ 07 लाख 95 हजार की लागत से ग्राम बाड़ी, अमरपुरा रीछमाल, देवपुरा, हरराजपुरा, बेगलियावास एवं 88 लाख 13 हजार की लागत से श्रीनगर पंचायत समिति की गगवाना एवं मुहामी ग्राम में गौरवपथ सड़को को कार्य स्वीकृत किया गया है। जिले की अन्य विधानसभा क्षेत्रों केे गौरवपथ सड़को के निर्माण कार्य की स्वीकृतिया जारी होने का कार्य प्रगतिरत है। जिला परिषद सीईओं कमलराम मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना में श्मसान स्थल विकास कार्य, आंगनबाड़ी केन्द्रों, राजकीय विद्यालयों में खेल मैदान विकास कार्य, सड़क किनारे वृक्षारोपण कार्य एवं खाद्यान्न भण्डारों की वित्तिय स्वीकृतिया पूर्व में ही जारी हो चुकी है। जिले में 88 ग्राम पंचायतों में खाद्यान्न भण्डारण केन्द्रों की स्वीकृतीया जारी होकर कार्य प्रगति पर है।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!