विश्वप्रसिद्ध ब्रह्मानगरी पुष्कर में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की ओर से आयोजित एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम में प्रदेशभर से पहुंचे साधक सुदर्शन क्रिया करेंगे। अंतरराष्ट्रीय शिक्षक प्रवीण भैया सभी साधकों को जीवन जीने की कला सिखाएंगे।
पुष्कर के कंट्री साइड रिसोर्ट में गुरुवार सुबह चार दिवसीय प्रोग्राम का शुभारंभ गुरु पूजा से हुआ। यहां साधकों को सुदर्शन क्रिया के साथ गहन ध्यान, ज्ञान व आत्मशक्ति विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही ब्रह्मा मंदिर दर्शन, स्वीमिंग, रोप-वे का आनंद भी लेंगे। ब्यावर से रमेश राखेचा, ऋतु अग्रवाल, रश्मि जैन, डिम्पल खत्री, मोना खत्री, रामकिशोर मालपानी, लविश जैन प्रोग्राम में भाग ले रहे हैं।
इससे पूर्व यहां बुधवार रात्रि को संगीतमयी सुमेरु संध्या का आयोजन हुआ। इसमें गायक प्रवीण भैया ने देर रात तक सुमधुर भजनों की सरिता बहाई। श्रीहरि व सदगुरु के भजनों पर साधक व श्रोता झूम उठे। ब्यावर के खुशाल खत्री व दिशा खत्री ने भी पुष्कर पहुंचकर भजन संध्या का आनंद लिया।
सुमित सारस्वत ‘SP’
?09462737273
