पीसांगन-पीसांगन पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायत राज संस्थाओ के उप चुनाव का मामला,बुधवाड़ा से आया वार्ड पंच का पहला परिणाम,रतनलाल मेघवाल 115 वोट से विजयी घोषित,प्रतिद्वंद्वी रामलाल सरगरा को हराया।
पीसांगन-पीसांगन पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायत राज संस्थाओ के उप चुनाव का मामला,पीसांगन से आया वार्ड पंच का दूसरा परिणाम,कानाराम हरिजन व नेमीचंद ढोली को मिले 102-102 मत,गोली से हुआ वार्ड के भाग्य का फैसला,भाग्य ने दिया नेमीचंद ढोली का साथ।
पीसांगन-पीसांगन पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायत राज संस्थाओ के उप चुनाव का मामला,सराधना से आया वार्ड पंच का तीसरा व अंतिम परिणाम,शैतान कहार को मिले 113 मत,राजेंद्र खोजा को मिले 79 मत,शैतान कहार ने राजेंद्र खोजा को 34 मतो से हराया।
अजमेर जिले में आगामी 08 अगस्त तक भारी बरसात का अलर्ट हुआ जारी,राष्ट्रिय मौसम पूर्वानुमान केंद्र,भारत मौसम विज्ञान विभाग पृथ्वी विज्ञानं मंत्रालय के 04 अगस्त के पत्र के बाद,कलक्टर सहायता अजमेर ने जारी किए आदेश,जिले के सभी SDM,तहसीलदार,BDO,पुलिस प्रशासन समेत सभी सम्बंधितो को एहतियाती इंतजामात करने के जारी किए आदेश।
ओमप्रकाश चौधरी
ज़ी मीडिया
अजमेर,पीसांगन
9461069323,7665274070