विकास कार्याें को निश्चित समयावधि में पूर्ण करें – हेमसिंह भडाना

प्रभारी मंत्राी श्री भडाना ने जवाजा में जिला स्तरीय विकास कार्याें की समीक्षात्मक बैठक ली एवं जनसुनवाई की
1ब्यावर, 6 अगस्त। जिले के प्रभारी मंत्राी एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के मंत्राी श्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न विकास कार्याें एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य किये जा रहे हैं जिनका समुचित लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिये विकास कार्याें को निश्चित समयावधि में पूर्ण किया जाना चाहिए।
श्री भडाना आज पंचायत समिति जवाजा के सभागार मंे जिला स्तरीय विकास कार्याें की समीक्षात्मक बैठक एवं जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर विधायक श्री शंकरसिंह रावत, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, विधायक भागीरथ चैधरी, कलक्टर गौरव गोयल आदि भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ वंचित वर्ग व आमजन तक पहुंचाया जा रहा है अतः अधिकारी अपने विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें और संवेदनशील होकर आमजन के हित में कार्य करें।
उन्होंने जिला स्तरीय विकास कार्याें की समीक्षात्मक बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विभागवार विभागीय कार्याे की प्रगति रिपोर्ट ली एवं निर्देश दिये। प्रभारी मंत्राी श्री भडाना ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के उपाय, दवाओं की स्थिति आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में 16 हजार व्यक्तियों को भुगतान किया गया है, एवं अधिकृत निजी चिकित्सालयों के माध्यम से भी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आमजन को सेवाएं दी जा रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय में एम.आर.आई. मशीन एवं ब्यावर के अमृतकौर चिकित्सालय में सी.टी.स्केन व डायलिसिस की सेवाएं शीघ्र ही प्रारम्भ की जाएगी। प्रभारी मंत्राी श्री भडाना ने ए.एन.एम. के रिक्त पदों को भरने, सी.एच.सी. व पी.एच.सी. का नियमित निरीक्षण करने, फोगिंग व मौसमी बीमारियों से बचाव की उपयुक्त व्यवस्था करने की बात कही। इसी क्रम में जिला कलक्टर गौरव गोयल ने चिकित्सालय में अवधिपार दवाओं को नष्ट करने एवं अवधिपार दवा मिलने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश भी दिये।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ने जिले में ग्रामीण गौरव पथ के कार्य की प्रगति का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि अधिकतर स्थानों पर सी.सी.वर्क पूर्ण कर लिया गया है, कुछ स्थानों पर नाली निर्माण का कार्य कराया जाना शेष है। कलक्टर गौरव गोयल ने डी.टी.ओ. कार्यालय में नवनिर्मित ड्राइविंग ट्रेक के क्षतिग्रस्त होने पर निर्देश दिये कि सरकारी भवनों के निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद अधिकारी के गुणवत्ता प्रमाण पत्रा के बाद ही भुगतान किया जाए। उन्होंने सरकारी योजनाओं के कार्याें में गुणवत्ता के संबंध में संबंधित ठेकेदारों को पाबंद करने की बात भी कही, जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सहमति जताई। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सुनील सिंहल ने बताया कि विभाग द्वारा इस वर्ष बीसलपुर राईजिंग लाईन से 1083 अवैध कनेक्शन हटाये गए हैं एवं 60 लोगों के विरूद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है। विधायक शंकरसिंह रावत ने बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत 30 प्रतिशत कार्य ही होने एवं योजना के लम्बित होने से आमजन को हो रही परेशानी की बात कही। विधायक सुरेश सिंह रावत व भागीरथ चैधरी ने झाक, जाटली, हासियावास, कानाखेड़ा समेत कई गांव मंे अवैध कनेक्शन के कारण जलापूर्ति ना होने की बात कही। इस पर प्रभारी मंत्राी भडाना ने कहा कि अवैध कनेक्शन के विरूद्ध सघन अभियान चलाना चाहिए, साथ ही समाचारपत्रों में अवैध कनेक्शनधारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही संबंधी समाचार प्रकाशित कराने चाहिए। उन्होंने मौके से ही जलदाय मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी से फोन पर बात कर ब्यावर क्षेत्रा में बीसलपुर परियोजना के कार्य, किशनगढ़ व अराईं की पेयजल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने संबंधी चर्चा भी की।
बैठक में जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता शरद गेमावत ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 4 हजार 381 कार्य पूर्ण कर लिये गए हैं एवं जनसहयोग से लगभग ढाई करोड़ रूपये से अधिक के कार्य करवाये गए हैं। साथ ही सघन पौधारोपण कार्यक्रम के तहत लगभग 55 हजार पौधों का रोपण किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के सर्वे का कार्य 8 अगस्त से प्रारम्भ हो जाएगा। जिस पर प्रभारी मंत्राी श्री भडाना ने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जल संरक्षण हेतु बनाई गई विभिन्न संरचनाओं का कार्य गुणवत्तापूर्ण हों और उसकी नियमित माॅनिटरिंग की जानी चाहिए, साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई संरचना क्षतिग्रस्त ना हों। इसी क्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा लगभग 96 प्रतिशत पेंशनधारियों को पेंशन बैंकखाते के माध्यम से दी जा रही है, यदि किसी को गलत भौतिक सत्यापन के कारण पेंशन नहीं मिल रही है तो पुनः सत्यापन कर पेंशन दी जा रही है। एवीवीएनएल के अधिकारियो ने नये जीएसएस स्थापित करने की जानकारी दी, जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा ने पाॅस मशीन से रसद सामग्री वितरण, अन्नपूर्णा भण्डार व उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेण्डर आपूर्ति संबंधी जानकारी दी।
प्रभारी मंत्राी श्री भडाना ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को रमसा के तहत विकास कार्याे के प्रस्ताव की एक काॅपी संबंधित क्षेत्रा के विधायक को भिजवाने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं संबंधी आमजन की समस्याओं को संवेदनशील होकर निस्तारित करने की बात कही।
जनसुनवाई में सुने विभिन्न प्रकरण
प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भडाना ने जिला स्तरीय अधिकारियों की विकास कार्याे की समीक्षात्मक बैठक लेने के बाद जवाजा पंचायत समिति के सभागार में जनसुनवाई भी की। जनसुनवाई में आमजन ने बिजली, पानी, सड़क, श्रमिक कार्ड बनाने, राशनकार्ड बनवाने, बीपीएल पात्राता, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने, विशेष योग्यजन द्वारा सहायता दिलवाने आदि विभिन्न जनसमस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को आमजन को त्वरित राहत देने के निर्देश दिये। इस मौके पर सरपंच देलवाड़ा किरण काठात ने आबादी क्षेत्रा के विस्तार संबंधी प्रार्थना पत्रा भी दिया।
इस मौके पर प्रधान गायत्राी देवी रावत, पुलिस अधीक्षक नितिनदीप बल्लग्न, अतिरिक्त जिला कलक्टर अबू सूफियान, उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता, सी.ई.ओ. जिला परिषद कमलराम मीणा, जिला वन अधिकारी अजय चितौड़ा, तहसीलदार योगेश अग्रवाल, विकास अधिकारी शिवदान सिंह, समाजसेवी नरेन्द्रसिंह रावत, जिला स्तरीय अधिकारी, सरपंच एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
पौधारोपण भी किया
प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भडाना ने जनसुनवाई कार्यक्रम के पश्चात् ग्राम पंचायत देवाता में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत देवाता से लोटियाना तक सड़क के दोनों तरफ 3 किमी तक पौधारोपण कार्य का पौधा लगाकर शुभारम्भ भी किया। इस मौके पर ग्रामवासियों ने उनका माल्यार्पण व तिलक लगाकर स्वागत व अभिनन्दन भी किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव सुरेशसिंह रावत, विधायक शंकरसिंह रावत, विधायक भागीरथ चैधरी, कलक्टर गौरव गोयल समेत कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

error: Content is protected !!