ऐतिहासिक होगा चुनाव

हेमेन्द्र सोनी
हेमेन्द्र सोनी
ब्यावर के मालियान समाज के सबसे बड़े धड़े श्री क्षत्रिय फूल मालियान पंचायत समाज सेवी संस्था शाहपुरा मोहल्ला के कल होने वाले ऐतिहासिक चुनाव में अध्यक्ष पद के वोट डाले जाएंगे । वर्ष 2106 और 2017 के अध्यक्ष पद के इन चुनावो में तीन उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हे । जिसमे पूरणमल गहलोत चुनाव चिन्ह हल, भंवरलाल पंवार चुनाव चिन्ह हवाई जहाज,और युवा प्रत्याशी कमल गहलोत चुनाव चिन्ह इंजन के साथ चुनाव मैदान में डटे हुए हे । कल रविवार 7 अगस्त को होने वाले त्रिकोणीय संघर्ष में समाज का माहोल दिलचस्प बना हुवा हे । प्रत्याशी घर घर जाकर अपना चुनाव प्रचार करने में दिन रात एक किये हुए हे । सभी प्रत्याशियों द्वारा चुनाव जितने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही हे जिसको देख के लगता हे कि चुनाव बड़े ही रोमांचक होंगे । शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव अधिकारी श्री कालूराम जी चौहान और उनकी टीम ने सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली हे । मतदान सुबह 8 बजे प्रारम्भ होगा और सांय 5 बजे तक जारी रहेगा एवं मतदान के बाद विजयी अध्यक्ष की घोषणा की जायेगी। कुल वोट 738 वोट हे जिसमे से लगभग 85 से 90 प्रतिशत वोट पड़ने की संभावना हे
*BDN एक्जिट पोल*
BDN एक्जिट पोल सर्वे के मुताबिक 18 वर्ष से भंडार प्रबंधक के रूप मे निस्वार्थ रूप से सेवा दे रहें और प्रशानिक अधिकारी के पद पे सेवाएं दे चुके रिटायर्ड उम्मीदवार पूरणमल जी गहलोत अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे माने जा रहें है । इनकी जीत के कारणों में एक कारण यह भी हे की निवर्तमान अध्यक्ष भागचंद चौहान और उनकी पूरी कार्यकारिणी व लगभग समाज के सभी पूर्व अध्यक्षों की टीम इनके समर्थन में प्रचार कर रही हे और इनके साथ चुनाव प्रचार में नवल मयंक, कमल मारोठिया, भगवानदास तंवर, पुखराज जी सांखला, मुकेश सोलंकी, सतीश चौहान, बाबुलालजी सांखला, गुलाब चन्दजी सैनी, रामेश्वर जी सांखला एवं समाज के वरिष्ठ समाज बंधु भी कंधे कंधा मिला के चुनाव प्रचार में लगे हुए हे । पूरणमल जी का म्रदु भाषी व्यवहार और सेवा भावना से समाज के सभी लोग परिचित हे वो पिछले 18 वर्षो से पंचायत में भण्डार का कार्य देखते आ रहे हे ।


*हेमेन्द्र सोनी @ BDN ब्यावर*

error: Content is protected !!