शनिवार को अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की आम बैठक का आयोजन

congress logo06 अगस्त 2016 शनिवार को अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की आम बैठक का आयोजन इण्डोर स्टेडियम अजमेर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन की अध्यक्षता में किया गया बैठक में कांग्रेसजनो ने राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सचिव व अजमेर के सह प्रभारी सुनिल पारवानी व सुरेष मिश्रा का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। बैठक शुरू होने से पूर्व विजय जैन ने जयपुर में हिंगोनिया सरकारी गउषाला में सैकडो गायो की मौत व असम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए आम नागरीको कि आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मोन रखवाया व शांति पाठ किया। इस के पषचात् बैठक शुरू की गई। बैठक में मुख्य रूप से संगठन ने तीन बिंदुओं पर चर्चा की जिसमे आगामी 24 अगस्त में होने वाले छात्रसंघ चुनावो में शहर कांग्रेस की भूमिका व रणनीती तय की। व बूथ लेवल सदस्यो के गठन में तेजी लाना। व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की आगामी अजमेर यात्रा में शहर कांग्रेस की भूमिका पर चर्चा मुख्य रूप से रही ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन कहा की आगामी छात्रसंध चुनावो में एन.एस.यू.आई के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं पूर्व एन.एस.यू.आई संगठन से जुडे कार्यकर्ताओं को जिमेदारी देगी। उन्होने विष्वास दिलाया की शहर कांग्रेस एन.एस.यू.आई को हर सम्भव मद्द के लिए तैयार रहेगी आगामी छात्रसंघ चुनावो में एन.एस.यू.आई भारी जीत हासिल करेगी। मुख्यमंत्री की आगामी अजमेर यात्रा पर विजय जैन ने बताया की आनन फनन में जनता के करोडो रूपये पानी की तरह बहाए जा रहे है और बगैर किसी गुणवत्ता का ध्यान रखे निर्माण कार्य धडल्ले से जारी है। अधिकारी व मंत्री अपनी मुख्यमंत्री को खुष रखने के लिए मात्र लीपा पोती कर रहे है। विजय जैन ने कांग्रेस के बूथ लेवल सदस्यों के गठन के लिए 31 अगस्त तक कार्यकर्ताओं को कार्य सम्पन्न करने के दिषा निर्देष दिऐ।
इसके पषचात् अजमेर के सह प्रभारी सुरेष मिश्रा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की राजस्थान की भाजपा सरकार हर र्मोचे पर विफल रही है अजमेर में विकास की रफतार थम गई है यह बात मुख्यमंत्री के इस कथन से भी साबित हो गई है जिसमे उन्होने माना की अजमेर गंदा शहर है।
इसके पषचात् अजमेर के सह प्रभारी सुनिल पारवानी ने कार्यकर्ताओं से कहा की वह वार्ड स्तर पर भाजपा के कुषासन का विरोध करे और एन.एस.यू.आई के कार्यकर्ताओं को छात्रसंघ चुनावो में जुट जाने के लिए निर्देषित किया उन्होने कहा की भाजपा सरकार ने बेरोजगार छात्र के साथ बडा छल किया है इस बात को एन.एस.यू.आई चुनावो में बडा मुद्दा बनाये।
इसके पषचात राजस्थान प्रदेष कमेटी के सचिव महेन्द्र सिंह रलावता ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओ को जोडने की बात कि।
इसी क्रम में पूर्व विधायक डाॅ श्रीगोपाल बाहेती ने कहा की भाजपा सरकार में आम जन त्रस्त है मंहगाई अपनी चरम सिमा पर है उन्होने कहा की मुख्यमंत्री की अजमेर यात्रा पर कांग्रेसजनो को विरोध करना चाहिए अजमेर को स्मार्ट सिटि का जुमला दिखा कर जनता के साथ छल किया है।
इसी क्रम में पूर्व विधायक डाॅ राजकुमार जयपाल ने कहा की अजमेर में गीली सडको पर डामरीकरण, गीली दिवारो पर रंगरोगन कर मुख्यमंत्री को खुष किया जा रहा है और जनता की गाडि कमाई को बर्बाद किया जा रहा है कांग्रेस को इस का विरोध करना चाहिए।
इसी क्रम में पूर्व मंत्री ललित भाटी ने कहा कि अजमेर में कांग्रेस को बूथ लेवल तक सक्रिय किया जाना चाहिए उन्होने कार्यकर्तााओं को कहा की सभी 31 अगस्त तक गठन का कार्य पूर्ण कर ले।
इस के पषचात् कांग्रेस नेता हेमंत भाटी ने कहा की छात्रसंघ चुनावो में सभी कांग्रेसजनो को एन.एस.यू.आई के कार्यकर्ताओ का सहयोग करना चाहिए।
इस के पषचात पूर्व मेयर कमल बाकोलिया ने कहा की भाजपा सरकार में दलितो पर अत्याचार बढ गऐ है इस का कांग्रेस जम कर विरोध करेगी।
संबोधन की प्रक्रिया जारी करते हुए कैलाष झालिवाल, गुलाम मुस्तफा, अमोलक छाबडा, विजय नागौरा, आरिफ हुसैन, अषोक बिंदल, षैलेन्द्र अग्रवाल, सबा खान, नौरत गुर्जर, यासिर चिष्ती, मोहित मल्हौत्रा, सुनिल लारा, लोकेष शर्मा, इमरान सिद्दीकी आदि ने भी बेठक को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन बिपिन बैसिल ने किया।
बैठक में उपस्थ्ति कांग्रेसजनों में प्रमिला कौषिक, बिपिन बैसिल, श्याम प्रजापति, अंकुर त्यागी, प्रताप यादव, सुकेष कांकरिया, कुलदीप कपुर, रमेष सेनानी, फकरे मोइन, सुनिल मोतियानी, महेष चैहान, अब्दुल रषिद, सुनिल चैधरी ललित भटनागर, अजय तंगौर, षिवराज भडाणा श्रवण टोनी, दौपदी कोली, किर्ती हाडा, सुनिल केन, चन्द्र शेखर बालोटिया, चंदन सिंह, मनोज बैरवा, भरत धोलखेडिया, कैलाष कोमल, चन्द्र प्रकाष बौहरा, समीर शर्मा, गणेष चैहान, राकेष टेपण, महेन्द्र जोधा, दिनदयाल शर्मा, सर्वेष पारिक, मंजु बलाई, सोनल मोर्य, दिनेष शर्मा, मनोज कंजर, मनीष सेठी, महेन्द्र धानका, दिपक धानका, धीरज यादव, सिराज खान, जसविंदर दुआ, महेष ओझा, विवेक पाराषर, वैभव जैन, शब्बिर खान, कमल गंगवाल, महेन्द्र ललाणा, संजीव चर्तुवेदी, दयान्नद, राजेन्द्र वर्मा, जय गोयल, राजेन्द्र नरचल, राजनारायण आषोपा, शमषुद्दीन आदी मौजुद थे।
भवदीय
विजय जैन
अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी
अजमेर (राज)

error: Content is protected !!