शांति व्यवस्था भंग करने पर आठ आरोपी गिरफ्तार

Untitled-1 copyपुलिस थाना मसूदा क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. शोभा पुत्र धर्मा जाति रेबारी उम्र 23 साल निवासी शिवपुरी थाना मसूदा जिला अजमेर 2. सिकन्दर पुत्र मेवा जाति चीता उम्र 23 साल निवासी केसरपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर 3. मेवा पुत्र मंगला जाति चीता उम्र 45 साल निवासी केसरपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर 4. सोहन पुत्र अल्लादीन जाति मेहरात उम्र 25 साल निवासी केसरपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर
5. आलोक पुत्र गुलाबचन्द जाति शर्मा उम्र 36 साल निवासी शेरगढ थाना मसूदा अजमेर 6. गोपाल सिंह पुत्र संग्राम सिंह जाति राजपुत उम्र 40 साल निवासी किराप थाना मसूदा अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना जवाजा क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. भोजराज सिह पुत्र हरि सिह जाति रावत उम्र 40 साल निवासी भुरिया खेडा थाना जवाजा अजमेर 2. विजय सिह पुत्र शेर सिह जाति रात उम्र 23 साल निवासी मालातो की बेर थाना जवाजा अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्ती से जुआ खेलते पांच आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना अलवर गेट में समुन्द्र सिह हैड कानि0 व कानि प्रकाशचन्द्र कानि कालूराम गस्त करता हुआ अलवरगेट चौराह पहुचा जहॉ हैड कानि0 को जरिये मुखविर द्वारा इत्तला मिली की भैरूजी के मन्दिर के पीछे नसीराबाद रोड नगरा मन्दिर की आड मे पॉच व्यक्ति हारजीत का दाव लगाकर सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे है यदि तुरन्त दबिश दी जाये तो पकड मे आ सकते है। ईत्तला विश्वसनीय होने पर हमराही जाप्ता भैरू जी के मन्दिर के पास पहुचे जहॉ पर पॉच व्यक्ति मन्दिर की दीवार की आड मे सार्वजनिक स्थान पर आमने सामने बैठे हुऐ ताश पत्ती पर दाव लगाकर जुआ खेलते हुऐ नजर आये जिन्हे जाप्ते की मदद से जाकर पकडा व ज्योै का त्यौ बैठे रहने की हिदायत कर एक एक को नाम पते पूछते हुऐ चैक किया तो एक व्यक्ति ने अपना नाम पता 1. प्रदीप शर्मा पुत्र भैरूलाल शर्मा उम्र 46 साल जाति जागिड निवासी 589/28 श्रंगार चंवरी भंजनगंज अजमेर को होना बताया जिसको चैक किया तो ं 1000 रूपये तथा 2. दूसरे ने अपना नाम पता प्रवीण शर्मा पुत्र सतीशचन्द्र शर्मा उम्र 24 साल जाति शर्मा निवासी 745/30 सतीशकुमार के मकान मे किरायेदार प्रकाश रोड नगरा हाल गु्रप डी रेल्वे विभाग सेंदडा जिला पाली का होना बताया कुल जुआ रकम 550 रूपये मिले , तथा 3. तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम नाथूराम पुत्र प्रभुलाल उम्र 47 साल जाति बैरवा निवासी बस स्टैण्ड के पास कल्याणीपुरा अजमेर का होना बताया जिसको चैक किया तो कुल रकम 900 रूपये तथा 4. चौथे व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश शर्मा पुत्र ललता प्रसाद शर्मा उम्र 53 साल जाति ब्राहम्ण निवासी 726/28 गली नम्बर 3 बिहारीगंज अजमेर का होना बताया जिसको चैक किया तो कुल रकम 2000 रूपये मिला व 5. पॉचवे व्यक्ति ने अपना नाम रवि कुमार पुत्र खुशीराम उम्र 34 साल जाति राजपूत निवासी गली नम्बर 11 घडी मालियान नारी शाला रोड अजमेर का होना बताया जिसको चैक किया तो 1 हजार रूपये का एक नोट व 500 रूपये का एक नोट कुल रकम 1500 रूपये मिले । उक्त व्यक्तियो द्वारा सार्वजनिक स्थान पर रूपयो से हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्ती से जुआ खेलना जुर्म धारा 13 आरपीजीओ की हद मे आना पाये जाने पर जुआ राशि व दॉव राशि क्रमश 5950 रूपये व 50 कुल रकम 6000 रूपये व 52 ताश पत्ती को जरिये फर्द जप्ती जप्त किया गया । उपरोक्त पॉचोे व्यक्तियो को अपने सवैधानिक अधिकारो से अवगत कराते हुऐ तथा 41(1) सीआरपीसी की पालना करते हुऐ हर पॉचोे को अदम अदख्याल जमानत जरिये फर्द पृथक पृथक गिरफ्तार किया गया रिपोर्ट से मामला अपराध धारा 13 आरपीजीओ के बकु मे घटित होना पाया जाता है अत मुकदमा नम्बर 281/2016 धारा उपरोक्त दर्ज किया गया।

विधुत एक्ट में एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मसूदा में प्रकरण सं 171/16 धारा 136 विघुत एक्ट में मुलजिम चमनसिंह पुत्र रामसिंह जाति रावत उम्र 33 साल निवासी भाटियों का बाडिया ओझियाना थाना बदनोर जिला भीलवाडा को कल दिनांक 5.8.16 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, कुल, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, मदनगंज 02, सरवाड 01, कूल 03, 510 मे एक्ट मंे थाना जवाजा 03, मसूदा 03, कूल 06, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना मदनगंज 01, कूल 01,

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना जवाजा 02, मसूदा 06, कुल 08,
13 आरपीजीओ में थाना, अलवर गेट 05, कुल 05,
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!