साईकिल ही चलाई है, ऐसे महानुभावों का होगा सम्मान

‘अपना अजमेर’ का विचार, वाहन मुक्त शनिवार
रैली कल 13 अगस्त को होगा आगाज

Apna Ajmerअजमेर 12 अगस्त। अपना अजमेर संस्था द्वारा शहर के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं, विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों व कोचिंग सेंटरों के सहयोग से पर्यावरण सुरक्षा संकल्प का शुभारम्भ शनिवार 13 अगस्त 2016 को मोईनिया ईस्लामिया स्कूल परिसर से प्रातः 07ः30 बजे से आम जनता को जागरूक करने की दिशा में एक साईकिल, पैदल व ई-वाहन रैली के आयोजन से किया जा रहा है। रैली मोईनिया ईस्लामिया स्कूल, स्टेशन रोड़ से प्रारम्भ होगी जो घण्टाघर, गांधी भवन, बैंक ऑफ बड़ौदा, पृथ्वीराज मार्ग, आगरा गेट और महावीर सर्किल होती हुई सुभाष उद्यान पर सम्पन्न होगी।
शहर में इस रैली को लेकर काफी उत्साह है तथा संस्था द्वारा अलग अलग समितियाँ बनाकर कार्य विभाजन किया गया है। इस रैली में जिन व्यक्तियों ने अपने जीवनकाल में कभी भी पैट्रोल व डीजल का वाहन नहीं चलाया है और उन्होंने साईकिल ही चलाई है, ऐसे चयनित महानुभावों का भी सम्मान सुभाष उद्यान में किया जायेगा। रैली में द संस्कृति और रैयान पब्लिक स्कूल का स्वागत बैण्ड देशभक्ति गीतों के साथ प्रस्तुति देगें। शहर के प्रमुख संगठन पुष्प वर्षा द्वारा प्रतिभागीयों का स्वागत करेंगे। पर्यावरण सुरक्षा से सम्बन्धित स्लोगन और साईकल सजाकर लाने वाले चयनित विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा व रैली में प्रत्येक प्रतिभागी के लिये कैप, प्रमाण-पत्र व अल्पाहार की व्यवस्था की गर्इ्र है। मोईनिया ईस्लामिया से निकलते समय एक लक्की ड्रॉ कूपन दिया जाएगा जो सुभाष उद्यान में खोला जाएगा। लक्की ड्रॉ में आने वाले प्रथम विजेता को एक एवन साईकिल, द्वितीय पुरस्कार साईकल हेल्मेट मय सेफ्टीगार्ड, तृतीय विजेता को साईकल हेल्मेट व 10 को सांत्वना पुरस्कार एम.पी. नानकराम एण्ड कम्पनी द्वारा उपहार के रूप में दिये जायेंगे। साईकिल खरीदने और पर्यावरण मित्र बनने वाले को 20 प्रतिशत की छूट का भी प्रावधान संस्था द्वारा कराया गया है। टेलीफोन नम्बर 9549860966 पर भी जानकारियां दी जा रही है।
नगर निगम द्वारा इस रैली में अपनी सहभगिता जोड़ते हुए शहर में कई कार्य की व्यवस्थायें अपने जिम्मे ली है। सभी व्यवस्थाओं में सिविल डिफेंस के करीब 50 वॉलियन्टर्स अपना विशेष सहयोग देगें साथ ही सामाजिक संगठन व युवा कार्यकर्ता भी अपना सहयोग देंगे।
क्या करना होगा संकल्प
पर्यावरण मित्र को अपना नाम, जन्म दिनांक, पता और टेलीफोन नम्बर लिखकर यह घोषणा करनी होगी कि ‘‘मैं यह संकल्प लेता हूँ कि मैं अपने स्वयं का डीजल/पेट्रोल का वाहन सप्ताह में शनिवार के दिन नहीं चलाऊंगा। शनिवार के दिन मैं पैदल/साइकिल/ई-वाहन /सार्वजनिक वाहन या साझा साधन का उपयोग करूंगा और लोगों को भी प्रेरित करूंगा।’’
सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिये आज बैठक रखी गयी। बैठक में जी.के. जिरोता, महेश लखन, मेवालाल जादम, कंवल प्रकाश, लायन अरूण माथुर, हरी चन्दानी, बालेश गोहिल, ललित नागरानी, सम्मान सिंह, लियाकत हुसैन, जी.एस. मीरानी, रवि कच्छावा, विकास शर्मा, हनुमान सिंह, विजय शर्मा, उमाशंकर शर्मा, अनील असनानी, एच.पी. ओझा, बालकृष्ण पुरोहित, डॉ. मनोज यादव, विजय यादव, संजीव कुमार गर्ग, संतोष मौर्य, विपिन गोयर, प्रकाश जैन, निरंजन शर्मा, मोहनलाल खण्डेलवाल, सुभाष चान्दना, अंशुमनराज कुमार दास, सूरजमल बोराज, भारती श्रीवास्तव, उत्तम गुरबक्षानी, सुरेन्द्र मोहन गौड़, जे.के. शर्मा, अरूण अरोड़ा, आशिष पूरी, नवीन सोगानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कंवल प्रकाश
सूत्रधार
मो.नं. 9829070059

error: Content is protected !!