अजमेर 19 अगस्त। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन जयन्ती के अवसर पर अन्तर स्कूल हॉकी एवं तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ये प्रतियोगितायें द संस्कृति स्कूल अजमेर में 22 और 23 अगस्त को आयोजित की जायेगी। हॉकी के मुकाबलें नॉक आउट आधार पर खेले जायेंगे जिसमें स्कूली टीमें भाग ले सकेंगी। तैराकी के अन्तर्गत छात्र अैर छात्रा वर्ग के 17 एवं 19 वर्ष आयु के मुकाबले स्कूल के तरणताल पर होगें।
दोनों प्रतियोगिताओं के मुकाबलों में भाग लेने हेतु इच्छुक स्कूली टीमें समन्वयक विनीत लोहिया, स्वामी कॉम्पलेक्स, 9549860966 पर सम्पर्क कर सकती है।
हॉकी में आयु वर्ग की सीमा नहीं होने से स्कूल की एक से अधिक टीमें भी भाग ले सकेंगी। ड्रॉ आयोजन स्थल पर टीमें पहंुचने के साथ ही डाला जायेगा। प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेली जायेगी।
विनीत लोहिया
समन्वयक
मो. 9549860966