अजमेर विकास प्राधिकरण के द्वारा पुलिस लाईन चोराहे पर 24 लाख रू. के लागत से ब्लाक लगाने का उद्घाटन अजमेर विकास प्राधिकरएा के अध्ययक्ष शिव शंकर जी हेड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिव शंकर हेड़ा द्वारा कहा गया। इस अवसर हेड़ा द्वारा अजमेर में शमशान घाटों के लिए 5 करोड़ रू. खर्च किये जायेगें एक श्मशान गैस के द्वारा संचालित किया जायेगा और सभी पार्को के लिए 5 करोड़ रू. खर्च किये जायेगें और अजमेर के विकास के लिए और भी कई कार्य किये जायेगें। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्ययक्ष अरविन्द यादव ने सम्बोधित करते हुए हेड़ा जी का आभार जताया। इस अवसर पर पाषर्द मेहेन्द्र जादव राजेन्द्र सिंह राठोड़ जिला मंत्री रवीन्द्र जसोरिया पूर्व मण्डल अध्ययक्ष रमेश चन्द शर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में शेखर थोरी अशोक राठी, नरेन्द्र सिंह शेखावत, रमेश मेघवाल, सुरेन्द्र जी डिगाल, मुकेश शर्मा, रमा कान्त चोरासिया, दयाल जी मोरवानी, सुरेश चोहान, मुकेश जी जेन, मदन लाल शर्मा, रणवीर सेनी, श्या मजी पंवार, नन्द लाल शर्मा, धर्म चन्द जेनन, रमेश टेलर, आदी कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
रवीन्द्र जसोरिया
9251487107