स्कॉलरशिप वितरण समारोह रविवार को

swami complexअजमेर 20 अगस्त। सिन्धी समाज महासमिति अजमेर द्वारा उच्च शिक्षा मंे सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान और स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम स्वामी कॉम्पलेक्स के रसोई बैंक्वट हॉल में 21 अगस्त रविवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश करेंगे वहीं प्रतिभाओं को संत महात्माओं का सानिध्य और आर्शीवाद भी प्राप्त होगा।
महासचिव हरी चन्दनानी ने बताया कि समाज के लिए भामाशाहो के सहयोग से करीब 100 चयनित स्नातक, स्नातकोत्तर, सी.ए., एम.बी.बी.एस., इजिंनियरिंग, एम.सी.ए., आई.टी., एम.एस. और राजस्थान व केन्द्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10 और 12 में सिंधी समाज के सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को स्कॅालरशिप व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा।

हरी चन्दनानी
महासचिव
मो. 9649750811

error: Content is protected !!