आज दिनाक 22 अगस्त 2016 को अजमेर उत्तर व दक्षिण विधानसभा युवा कांग्रेस कि संयुक्त बैठक रखी गई जिस में युवा कांग्रेस से जुडे महाविद्यालय के विध्यार्थीयों को एनएसयुआई के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कराने व अधिक से अधिक लोगो को एनएसयुआई के प्रति वोटिंग के लिए जागरूक करने व एनएसयुआई के प्रत्यासीयों को जीताने का आवान किया गया और उत्तर व दक्षिण विधानसभा की समस्त कार्यकारणी सदस्य को 24 अगस्त को सुबह 8 बजे बताय हुए महाविद्यालय पर अपनी उप्सतिथि देनी है व छात्रों से एनएसयुआई के पक्ष में वोंट मागने है। बैठक में मौजूद उत्तर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो इमरान सिद्दीकी, दक्षिण विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोकेष शर्मा, चुनाव समिति के प्रमुख नौरत गुर्जर, सर्वेष पारिक, विषाल शर्मा, कपिल सारस्वत, मो आजाद, निर्मल पारिक, अजीत भादू, शफिक अहमद, संजय यादव, पवन ओड, रूपेष कुमार, मनीष सेठी, मो तोकिर आदि मौजूद थे।
मो इमरान सिद्दीकी
अध्यक्ष अजमेर उत्तर विधानसभा युवा कांग्रेस