धूमधाम से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी

20160824121719_IMG_0157-1ब्यावर, 24 अगस्त। शहर के देलवाड़ा रोड स्थित द ट्री हाउस स्कूल में श्री कृष्ण जन्मोसत्सव धूमधाम से मनाया गया। केंद्र प्रमुख श्रीमती ऋतु अग्रवाल ने बताया कि शाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भगवान कृष्ण से सम्बंधित झांकिया सजाई गई, कान्हा की पूजा- आराधना की गई व प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर शाला के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी बच्चों ने कान्हा के भिन्न-भिन्न सुन्दर रूप धरे। साथ ही कुछ बच्चों ने राधा, मीरा, यशोदा, ग्वाले, नन्द आदि के रूप धारण किये। प्रतियोगिता में निर्णयक श्रीमति अलका माहेश्वरी व श्रीमती साधना सारस्वत ने बच्चों व अभिभावकों के प्रयास को सराहा।इस कार्यक्रम में अभिभावको ने भी उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रतियोगिता का संचालन अदिति मित्तल, आरती वासन, कल्याणी अवधिया, हेमलता डोबाल इत्यादि द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!