लोक कला संस्थान एवं संस्कार भारती अजमेर द्वारा “श्रृंगार मंदिर का” आयोजन

IMG-20160825-WA0063zzश्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लोक कला संस्थान एवं संस्कार भारती अजमेर द्वारा “श्रृंगार मंदिर का” आयोजन सुभाष उद्यान स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया l मंदिर प्रांगण में राजस्थानी लोक कला मांडनो द्वारा श्रृंगार किया गया l 5 घंटे घंटे चले इस भव्य समारोह में संस्थान से जुड़े 20 कलाकारों द्वारा मंदिर परिसर में गेरू पांडु से 50 से अधिक विभिन्न प्रकार के मांडनो का अंकन किया गया l इनमें 6 फीट का विशाल तुलसी जी का मांडना विशेष आकर्षण का केंद्र रहा l जिसे अलका शर्मा द्वारा बनाया गया l संस्था सचिव संजय कुमार सेठी ने बताया कि लोक कला संस्थान का उद्देश्य राजस्थानी लोक कला को पुनर्जीवित करना है, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अलका शर्मा, आकांक्षा् शर्मा, मीनाक्षी मंगल ,अर्चना रामपाल , प्रियंका सेठी, राशि जैन, आरोही जैन ,श्वेता, मृदुला चौरासिया, योगबाला , इंदु खंडेलवाल , ऋतु शिल्पी ,मुस्कान जैन, मालती चौहान, चांदनी जैन, रेखा आदि का विशेष सहयोग रहा l मांडनो को हजारों दर्शकों द्वारा देखा एवं संस्थान के कार्यों की प्रशंसा की l नगर परिषद का विशेष सहयोग रहा l

error: Content is protected !!