कांग्रेसीयो पर लाठिचार्ज की कढे शब्दो में भर्तसना

congress logoआज दिनाक 25 अगस्त 2016 गुरूवार को अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेसजनो की एक आपात बैठक डाक बंगले में आयोजित की गई बैठक का उदेष्य जिस प्रकार छात्रसंघ चुनावो में एनएसयुआई की जीत के बाद बोखला कर भाजपा सरकार के ईषारे पर पुलिस प्रषासन ने कांग्रेसजनो पर बर्बरतापूर्ण लाठिचार्ज किया उसके विरोध स्वरूप डाक बंगले पर सुबह 11 बजे सैकडो कांग्रेसजनो ने पुलिस लाठि चार्ज की निंदा की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा की जिस प्रकार एनएसयुआई की अजमेर में जबरदस्त जीत दर्ज हुई है उससे भाजपा सरकार बोखला गई है और उन्होने पुलिस प्रषासन जो की उनके ऐजेंट के रूप में कार्य कर रही है उन्होने शान्ति पूर्ण ढंग से खडे कांग्रेसजनो पर जमकर लाठिचार्ज किया उन्होने घोडे दोडा-दोडा कर छात्रों, महिलाओ, जनप्रतिनिधियो एवं कांग्रेसजनो पर निर्दयता से लाठियों से पिटा जिससे दर्जनो कांग्रेसजन बुरी तरह घायल हो गए कईयो की हालत तो चिंता जनक है हम भाजपा सरकार को और पुलिस प्रषासन को यह बता देना चाहते है की हम उस कांग्रेस पार्टी के सिपाही है जिस पार्टी के नेताओं ने देष के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी है। वो हमे जितना प्रताडित करेगंे हम उसका डट कर मुकाबला करेगें उन्होने ईसे भाजपा सरकार का तानाषाही रवैया करार दिया है और इन्होने अमानवीयता और सवेदनहीन्ता की सारी सिमाओ को पार कर दिया है हम इसे कतई बर्दाषत नही करेगें और हम प्रषासन से यह मांग करते है की दोषी अधिकारीयों पर कठौर कार्यवाही की जाए इस पर सभी कांग्रेसजनो ने हाथ उठा कर अपनी सहमति दी, और यह तय हुआ की दिनाक 26 अगस्त 2016 शुक्रवार को प्रातः 11ः30 बजे वरिष्ठ कांग्रेसजनों का एक षिष्ट मंडल आईजी से मिलेगा और ज्ञापन देकर दोषी अधिकारियो पर कार्यवाही किये जाने की मांग करेगें।
बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्वमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा की यह सरकार छात्र विरोधि सरकार है और यह जनादेष को स्वीकार नही करती है इस लिए अब यह दंमनकारी निति पर चल रही है इसी कारण यह क्रूरतापूर्ण व्यवहार कर रही है हम उनके इस कृत्य की कढे शब्दो निंदा करते है।
इसके बाद पूर्व विधायक डाॅ श्रीगोपाल बाहेती ने कहा की हमारा यह संर्घष आगे दो वर्षो तक जारी रहेगा जब तक इस जन विरोधि सरकार को हम हटा नही देगें यह सरकार युवाओ की छात्रो की मांगो को दबाने का कार्य कर रही है जिसे यह युवा कभी बर्दाषत नही करेगें हम इस घटना की भर्तसना करते है।
विचार व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक डाॅ राजकुमार जयपाल ने इसे भाजपा के दिवालिए पन की निषानी बताया उन्होने कहा की चुनावो मे हुई हार भाजपा के उन सारे मंत्रीयों की हार जो अजमेर से है उनहे छात्रो से माफी मागनी चाहीए जिन पर उनके इषारे पर लाठिचार्ज किया।
उसके बाद पूर्व महापौर कमल बाकोलिया ने कहा की इस घटना की घौर निंदा करते है और हम सभी छात्रो और कांग्रेसजनो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे है और भाजपा को इसका जवाब देगें।
इसके बाद कांग्रेस नेता हेमंत भाटी ने कहा की हम सभी एक जुट होकर भाजपा सरकार के दमनात्मक रवैये के खिलाफ लडेगे और कांग्रेस पार्टी हमेषा छात्रो के हितो के लिए लडती रहेगी।
इसके पष्चात कुलदीप कपूर, कैलाष झालीवाल, फखरे मोईन, अमोलक छाबडा, विजय नागौरा, आरिफ हुसैन, देव्येन्द्र सिंह जादौन, नौरत गुर्जर, शेलेन्द्र अग्रवाल, राकेष शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में सभी कांग्रेसजनो ने पुलिस प्रषासन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया।
बैठक में मौजूद कांग्रेसजनों में प्रताप यादव, प्रमिला कौषिक, सुकेष कांकरिया, बिपिन बैसिल, सबा खान, श्याम प्रजापती, अँकुर त्यागी, गुलाम मुस्तफा चिष्ती, सौरभ बजाड, प्रेमराज सौलंकी, अषोक बिंदल, ललित भटनागर, लोकेष शर्मा, हनीष मारोठिया, दिनाराम धोलिया, मो इमरान सिद्दीकी, शब्बीर खान, बलराम शर्मा, सुनिल चैधरी, महेष चैहान, अब्दुल रषीद, हरी सिंह गुर्जर, रागीनी चर्तुवेदी, सर्वेष पारीक, षिवराज भडाणा, दिनेष शर्मा, श्रवण टोनी, द्रोपदी कोली, शेलेष गुप्ता, मंजु बलाई, अरूणा कच्छावा, रवी शर्मा, अतुल अग्रवाल, सुरेष लद्ड, यासिर चिष्ती, ईष्वर राजोरिया, दिनेष वासन, शमषुद्दीन, राजेन्द्र नरचल, गोपाल सिंह, सुनिल मोतियानी, महेन्द्र कटारिया, वैभव जैन, मनोज कंजर, छीतरमल टेपण, मनीष सेठी, कमल गंगवाल, कैलाष कोमल, एस एम अकबर, हूमायुँ खान, अभिलाषा बिषनोई, सुरेष भडाणा, निर्मल बैहरवाल, दिलिप सामतानी, विष्वास तंवर, देषराज मेहरा, सुनिल लारा, मो आजाद, पवन ओड, दिपक धानका, मनवर खान, दीनदयाल शर्मा, विकाष अग्रवाल, मनोज बैरवा, सुरेष गुर्जर, राजेन्द्र वर्मा, राजकुमार जैन, मनीष सेन, जय गोयल, राकेष धाभाई, राजकुमार गर्ग, मनोज भाटी, अकरम कुरेषी आदी सैकडों कार्याकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!