श्री कृष्ण का जन्मोत्सव विष्व के लिये आनन्द मंगल का सन्देष देता है

प्रभात फेरी परिवार में धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव श्री बाल कृष्ण का किया पंचामृत अभिषेक।
_MG_0066अजमेर। 25 अगस्त, 2016 गुरूवार। प्रभात फेरी परिवार द्वारा सुन्दर विलास स्थित गर्ग भवन में जन्माष्टमी के सुअवसर पर बाल कृष्ण लाल का पंचामृत स्नान एवं संकीर्तन कर जन्मोत्सव मनाया गया। प्रभात फेरी परिवार के संयोजक उमेष गर्ग ने बताया कि प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी परिवार द्वारा संकीर्तन करते हुए भगवान का पंचामृत अभिषेक किया गया। उत्सव में आलोक माहेष्वरी सखा परिवार की श्रीमती रेणु मित्तल, लक्ष्मीनारायण मन्दिर हाथी भाटा की श्रीमती सीता देवी ने अपने भाव भक्तिपूर्ण समधुर भजनों की प्रस्तुति प्रदान कर भाव विभोर कर दिया। आश्रम के वेदपाठी बालकों ने गोपाल सहस्त्रनाम पाठ करते हुए भगवान का मंगल अभिषेक किया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर संन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी षिव ज्योतिषानन्दजी महाराज ने अपने सन्देष में कहा कि आराध्य केवल अगरबत्ती दिखाने के लिये तो नहीं होते, अनुकरणीय भी होते हैं। कृष्ण, एक मानव के महानता के उस षिखर तक पहुंचने की यात्रा है जहां से ईष्वर की सत्ता आरंभ होती है। धर्म की स्थापना बहुत महान उद्देष्य है और धर्म किसी आराधना पद्यति का नाम नही ंहै। धर्म वह है जहां मानवता निर्भीक हो सके, इसके लिये कदाचित भीष्म पर भी शस्त्र उठाना पड सकता है या यह भी संभव है कि धर्मराज से ही कहलाना पडे। अष्वत्थामा हतो हत, नरो वा कुंजरो…..क्योंकि अंततः दुर्योधन का ह्रास हो कर रहेगा और सत्ता को आंख मिलेगी। आज प्रभात फेरी में ओमप्रकाष मंगल, नरेन्द्र खण्डेलवाल, रामरतन छापरवाल, रमेष मित्तल, अमर सिंह, सत्यनारायण अग्रवाल, गोकुल अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण हटुका, ब्रिजेष मिश्रा, सीताराम मंत्री, देवेन्द्र गर्ग, कैलाष चन्द जोषी, अनिल गर्ग, सत्यनारायण भंसाली, विनीत कृष्ण पारीक आदि उपस्थित रहे।

उमेश गर्ग
मो. 9829793705

error: Content is protected !!