25 सितम्बर को होंगे अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन के चुनाव

◆ *रामकुमार भूतड़ा और जुगल किशोर बिड़ला ग्रुप के उम्मीदवारों में होगा सीधा मुकाबला , देश के 16 अलग अलग शहरों में समाज बंधू डालेंगे वोट •••*

◆ *पिछली कार्यकारिणी में किसी भी एक ग्रुप को बहुमत नहीं मिलने से होती रही खींचतान , नहीं हो पाया समाज का समग्र विकास •••*

राकेश भट्ट
राकेश भट्ट
अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है । आगामी 25 सितम्बर को नई कार्यकारिणी के लिए देशभर के 22 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे । ख़ास बात यह है कि इस बार देश के लगभग 16 शहरों में मतदान किये जाने की व्यवस्था की गई है । जिसके चलते मतदाताओ को तो सुविधा मिलेगी ही साथ ही मतदान का प्रतिशत भी बढ़ने की संभावना बन गई है ।

हर तीन साल में होने वाले इन चुनावो की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की देशभर के सभी समाज बंधुओ की नजर इन पर बनी हुई है । हर कोई अपने अपने तरीके से चुनाव में जुटा हुआ है । ख़ास बात यह है कि इस बार भी चुनावी मुकाबला रामकुमार भूतड़ा और जुगल किशोर बिड़ला ग्रुप के बीच ही होने वाला है । हालांकि पिछले चुनावो का आंकलन किया जाए तो दोनों ही पक्षों को समाज ने स्पष्ट बहुमत नहीं दिया था ।

बिड़ला ग्रुप ने जहाँ अध्यक्ष पद के साथ कार्यकारिणी के 5 पदों पर कब्जा जमाया था वही भूतड़ा ग्रुप ने महामंत्री पद के साथ 6 कार्यकारिणी सदस्यों के पद पर कब्जा किया । यही कारण रहा की माहेश्वरी समाज ने जिस तेजी के साथ 2003 से 2012 के दौरान विकास किया वैसा कारनामा इस कार्यकाल के दौरान नजर नहीं आया । एक तरह से दोनों ही पक्षों की आपसी खींचतान के चलते समाज उन ऊंचाइयों को नहीं छु पाया जितनी उम्मीद की जा रही थी । यही वजह है कि इस बार होने जा रहे चुनावो में दोनों ही ग्रुप अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है और सभी से अपील कर रहे है की एक ही पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाए ताकि इस कार्यकाल में समाज को नई उचाइयां प्रदान की जा सके ।

चुनावी बिगुल बजने के साथ ही आज बिड़ला ग्रुप के सभी उम्मीदवारों ने निर्वाचन अधिकारी के पास अपना नामांकन दाखिल करवा दिया है वही भूतड़ा ग्रुप के अधिकृत उम्मीदवार मंगलवार को अपना नामांकन जमा करवाएंगे ।

रामकुमार भूतड़ा ग्रुप की और से समाज के चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है •••
*अध्यक्ष – कमल किशोर चांडक ( जोधपुर )*
*महामंत्री – विष्णु गोपाल सोमानी ( आमेट )*
*वरिष्ठ उपाध्यक्ष – शरद मूंदड़ा ( जोधपुर )*
*उपाध्यक्ष – सत्यनारायण डाड ( भीलवाड़ा ) , रामअवतार जाजू ( सूरत ) , शंकर बाहेती ( अहमदाबाद ) , अमर चंद रांघड ( मकराना )*
*कोषाध्यक्ष – भागीरथ हेड़ा ( ब्यावर)*
*मंत्री – जगदीश राठी ( रियांबड़ी नागौर ) , ताराचंद शारदा ( सायला जालौर ) , ओम प्रकाश लाहौटी ( जोधपुर ) , आज्ञाराम पेड़ीवाल ( बीकानेर )*
*प्रचार मंत्री – मधुसूदन मालू ( पुष्कर )*

तो दूसरी और सेवा सदन के चुनावो में बिड़ला ग्रुप की और से चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी इस प्रकार है •••
*अध्यक्ष – जुगल किशोर बिड़ला ( मेड़ता )*
*महामंत्री – रमेश चंद छापरवाल ( मकराना )*
*वरिष्ठ उपाध्यक्ष – शिवरतन मानधणियां (जोधपुर)*
*उपाध्यक्ष – अमृतलाल मूंंदड़ा ( मुम्बई ) , सोहनलाल मूंदड़ा (जोधपुर ) , कैलाश चंद मूंदड़ा ( भीलवाड़ा ),मुरलीधर झंवर (बीकानेर )*
*कोषाध्यक्ष – दिनेश चंद माहेश्वरी (जोधपुर)*
*मंत्री – कैलाश सोनी (जयपुर) , जय किशन बल्दुआ (ब्यावर), श्री भगवान बंग (परबतसर) और राधेश्याम मणियार (अहमदाबाद)*
*प्रचार मंत्री – चाँद रतन डागा ( जोधपुर )*

दोनों ही पक्षों के उम्मीदवारों ने अपने घोषणा पत्र में समाज को नई उचाइयां देने का वादा किया है । अब देखना यह है कि देश के 22 हजार मतदाता किसके नाम पर अपनी मोहर लगाते है और किसके हाथो में आने वाले 3 सालो के लिए समाज की बागडोर सौंपते है ।

*राकेश भट्ट*
*प्रधान संपादक*
*पॉवर ऑफ़ नेशन*
*मो 982871060•••*

error: Content is protected !!