अमेरिकन स्मार्ट सिटी डवलपमेंट टीम के एक्सपर्ट अधिकारी प्रतिनिधियों ने की पुष्कर तीर्थ यात्रा

IMG-20160901-WA0015IMG-20160901-WA0013अरुण पाराशर / अजमेर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किये जाने के लिए ,भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय व् राजस्थान सरकार के नगरीय विकास विभाग के शहरी विकास एक्सपर्ट की टीम व् अमेरिकन स्मार्ट सिटी डवलपमेंट टीम के एक्सपर्ट अधिकारी प्रतिनिधियों ने की पुष्कर तीर्थ यात्रा व् जाना पुष्कर तीर्थ का महत्व , सर्व प्रथम श्री ब्रह्मा मन्दिर के दर्शन कर उतारी आरती ।ब्रह्मा मन्दिर पर महंत श्री सोमपुरी जी व् सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ने टीम का शॉल ओढ़ा कर व् माला पहना कर किया भव्य स्वागत ,तथा टीम को पुष्कर तीर्थ को भी अजमेर के साथ स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने का पुरजोर आग्रह किया एवम् इस सन्देश को अमेरिकन राष्ट्रपति माननीय श्री बराक ओबामा जी व् हमारे लोक प्रिय प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी तक पहुंचाने का निवेदन किया ।संयुक्त टीम ने इस विषय को गम्भीरता से लेते हुवे अवश्य ही पुष्कर तीर्थ को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किये जाने के पूर्ण प्रयास का आश्वासन दिया इस दौरान ,पुष्कर पूजन करने से पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर नेटीम को पुष्कर तीर्थ के विकास सेजुड़े महत्व पूर्ण बिन्दुओ के साथ साथ पुष्कर तीर्थ के धार्मिक व् पौराणिक महत्व की जानकारी देते हुवे अवगत कराया की क्यों कर पुष्कर तीर्थ को भी अजमेर के साथ स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किये जाने की महती आवश्यकता है । यात्रा के दौरान उनके साथ नगर निगम अजमेर के आयुक्त श्री प्रियव्रत पांड्या व् उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता एवम् पुष्कर उप खण्ड अधिकारी श्री मन मोहन व्यास ,व् गिरदावर ॐ प्रकाश भी थे

अमेरिकन टीम मेंबर स्मार्ट सिटी
1. USTDA Director Honorable Ms. Leocadia I. Zak
2. Devin Hampton, USTDA Chief of Staff
3. Henry Steingass, Region Director South and South East Asia, USTDA
4. Heather Lanigan, Country Manager USTDA
5. Mehnaz Ansari, USTDA Country Representative
6. Jonathan Kesseler, US Embassy North India
Coordinator
7. Mahesh Waghdhare
USTDA Urban Planning Expert

error: Content is protected !!