रावत सेना के बैनर पर अब नवर से दिवेर ही नही

बल्कि देशभर में बसे समाजबंधुओं को करेगे एक
रावत सेना कार्यालय उद्घाटन समारोह सम्पन्न। चुंगी नाका बाइपास चौराहा पर
रावत सेना के कार्यालय उद्घाटन समारोह में बोले रावत सेना प्रदेशाध्यक्ष
गोपालसिंह सेदरिया, गांव से प्रदेश स्तर तक करेगे सेना की कार्यकारिणी का
विस्तार, आगामी दिनों में दुधालेश्वर में होगा सेना का स्नेह-मिलन
समारोह, नरबदखेडा पंचायत अध्यक्ष का मनोनीयन

Rawat Sena Karyalay Udhdaghatan 03-09-2016ब्यावर। राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर चुंगी नाका बाइपास चौराहा स्थित पुराने
आरटीओ ऑफिस के सामने रावत सेना के कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन
शनिवार को रावत सेना संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत व प्रदेशाध्यक्ष
गोपालसिंह सेदरिया, राजस्थान रावत-राजपूत महासभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष
श्रवणसिंह भाटी, रावत-राजपूत संदेश के प्रधान सम्पादक भगवानसिंह चौहान,
सेना के प्रधान कोषाध्यक्ष पूरणसिंह राजियावास आदि अतिथ्यों के कर कमलो
द्वारा किया गया। कार्यालय उद्घाटन समारोह से पहले गत दिनों देश सेवा में
शहीद हुए मगरा क्षेत्र के दो वीर सैनिक शहीद देवीसिंह मंडावर और छगन लाल
चंदेल बडाखेडा को श्रृद्धांजली अर्पित कर याद किया गया। इसके बाद समारोह
में बतौर मुख्य अतिथि रावत सेना प्रदेशाध्यक्ष गोपालसिंह सेदरिया ने रावत
सेना के बैनर पर ना केवल नवर से दिवेर ही नहीं बल्कि देशभर में बसे
समाजबंधुओं को एकता सूत्र में बांधने की बात कही। उन्होने युवाओं को
सामाजिक सरोकार वाले रचनात्मक व सकारात्मक आयोजनाओं में बढ-चढ कर हिस्सा
लेने का आह्वान करते हुए रावत सेना से जुडने की अपील की। उन्होने
क्षेत्रीय रावत सेना कार्यालय में सेना संबंधित हर जानकारी उपलब्ध करवाने
की बात कहीं। रावत-राजपूत संदेश के प्रधान सम्पादक भगवानसिंह चौहान ने
रावत सेना के हर कार्यो को सराहनीय बताते हुए पिछले दिनों सेना द्वारा
केंसर पीडित सुहावा निवासी युवक सिकेन्द्र काठात को 51 हजार रूपये की
आर्थिक मदद करने पर प्रंसन्नता व्यक्त की। समारोह में राजस्थान
रावत-राजपूत महासभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्रवणसिंह भाटी ने रावत सेना
को समाज का सबसे ताकतवर संगठन बताते हुए हर संभव मदद करने की बात कहीं।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत ने ग्राम स्तर
से प्रदेश स्तर पर सेना की कार्यकारिणी का विस्तार करने की बात कहीं।
उन्होने आगामी दिनों में सेना द्वारा टॉडगढ रावली वन्यजीव अभ्यारण स्थित
दुधालेश्वर महादेव मंदिर पर सेना का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन करने की
बात कहीं। समारोह में प्रधान कोषाध्यक्ष पूरणसिंह उर्फ धर्मा भाई
राजियावास, विधि संयोजक एडवोकेट जितेन्द्रसिंह पंवार, खेल महासंघ अध्यक्ष
टीएनसिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री टिकमसिंह कडिवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष
किशोरसिंह रावत, सह कोषाध्यक्ष प्रकाशसिंह सुनार, सुखदेवसिंह रावत,
जगदीशसिंह व आनंदसिंह नरबदखेडा, श्यामसिंह व गोपालसिंह सेदरिया,
हुकमसिंह, लक्ष्मणसिंह आदि ने समारोह को संबोधित किया। प्रदेश मीडिया
प्रभारी ब्रजपालसिंह रावत ने बताया कि रावत सेना कार्यालय प्रभारी
लखवीरसिंह भोजपुरा और उनकी टिम ने सभी आगुंतक अतिथियों का जोरदार स्वागत
किया। इस दौरान लक्ष्मणसिंह भोजपुरा, वार्ड पंच नरेन्द्रसिंह रावत,
चंद्रभानसिंह, दिलीपसिंह, जगदीशसिंह, कैलाशसिंह, कुंदनसिंह, दिपकसिंह,
नारायणसिंह, महावीरसिंह, किशोरसिंह, मोहनसिंह, किशनसिंह आदि मौजूद थे।
संचालन प्रवक्ता हरिसिंह रावत ने किया।
मदनसिंह सिंघाडिया बने नरबदखेडा पंचायत अध्यक्ष : रावत सेना
प्रदेशाध्यक्ष गोपालसिंह सेदरिया ने मदनसिंह सिंघाडिया को नरबदखेडा ग्राम
पंचायत का अध्यक्ष मनोनीत किया। नव मनोनीत अध्यक्ष सिंघाडिया का रावत
सेना कार्यालय पर जोरदार स्वागत करते मालाओं से लाद दिया। उन्होने रावत
सेना के लिए हर समय तत्पर रहने की बात कहीं।
फोटो केप्शन: ब्यावर01: राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर चुंगी नाका बाइपास
चौराहा स्थित पुराने आरटीओ ऑफिस के सामने रावत सेना के कार्यालय का
शनिवार को फीता काट कर उद्घाटन करते रावत सेना संस्थापक महेन्द्रसिंह
रावत व प्रदेशाध्यक्ष गोपालसिंह सेदरिया, राजस्थान रावत-राजपूत महासभा के
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्रवणसिंह भाटी, रावत-राजपूत संदेश के प्रधान
सम्पादक भगवानसिंह चौहान, सेना के प्रधान कोषाध्यक्ष पूरणसिंह राजियावास
व अन्य।

ब्रजपालसिंह रावत
प्रदेश मीडिया प्रभारी, रावत सेना, ब्यावर ( राजस्थान )
मोः +919602924050
brajpal.rawat88@gmail.com

error: Content is protected !!