पर्यावरण मित्र गणेश का निर्माण पुराने अखबारों द्वारा

IMG-20160903-WA0023लोक कला संस्थान अजमेर द्वारा पर्यावरण मित्र गणेश का निर्माण पुराने अखबारों द्वारा किया जा रहा है जो कि लगभग 6 फुट लंबे एवं 4 फुट से चौड़े होंगे l जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में इको फ्रेंडली गणेश स्थापना की बात कही गई तभी से संस्था के सदस्यों ने कुछ अलग करने का निर्णय लिया इस कार्य को यूनाइटेड अजमेर के सहयोग से किया जा रहा है।
संजय कुमार सेठी के निर्देशन में संस्था के सदस्य अल्का शर्मा, मुस्कान जैन, अर्चना रूमपाल, चांदनी जैन, मृदुला चौरसिया की टीम 31 अगस्त से जुड़ गई है। गणेश की प्रतिमा को मूर्त रुप देने 10 किलो अखबार रद्दी व 2 किलो मेदा की लई से गुब्बारों के माध्यम से नवीन प्रयोग किया है जिसमे प्रतिमा को अंदर से पूरा खोखला रखा जाएगा ताकि विसर्जन विसर्जन आसानी से हो सके। प्रतिमा का श्रृंगार देसी रंगों, मांडना, वस्त्रो, कुंदन मोती गोटा आदि से होगा। संस्था निदेशक संजय कुमार सेठी ने बताया कि रोजाना 12 घंटे की मेहनत से प्रतिमा अपना 80% मूर्त रुप ले चुँकि है जिसकी स्थापना आनासागर चौपाटी के पास जे.टी पर यूनाइटेड अजमेर के सानिध्य से की जाएगी। कीर्ति शर्मा पाठक इस हेतु प्रशासन व नगर निगम से संपर्क कर व्यवस्थाओ में जुटी है। इसी के साथ कलाकार अलका शर्मा द्वारा एक फुट के गोबर की गणेश प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है जिसे विसर्जन के तुरंत बाद खाद के रूप में वितरित किया जाएगा। प्रतिमाओ का निर्माण में शुद्धता एवं पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखा गया है

error: Content is protected !!