पुलिस थाना मसूदा में हजारी लाल सउनि पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर ने दौराने गस्त में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 1. मिश्री लाल पुत्र जेठु जाति रेगर उम्र 38 साल निवासी शेरगढ थाना मसूदा अजमेर 2. लोकेष पुत्र शम्भू जाति ढोली उम्र 3ण्5 साल निवासी शेरगढ थाना मसूदा अजमेर 3. रामचन्द्र पुत्र छगन लाल जाति जाट उम्र 38 साल निवासी शेरगढ थाना मसूदा अजमेर 4. हरदयाल पुत्र ब्रहम्मा लाल जाति जाट उम्र 22 साल निवासी शेरगढ थाना मसूदा अजमेर को धारा 13 आर पी जी ओ में गिरफ्तार किया जाकर जुआ रकम 640 रूपये व ताश पत्ती को जप्त की जाकर प्रकरण सं 203/16 धारा उपरोक्त में दर्ज किया गया।
पुलिस थाना रूपनगढ में अरविन्द कुंमार सउनि व जाप्ता के स्थान लाल दवरवाज रूपनगढ पर सार्वजनिक स्थान पर रकम दाव लगाकर ताष पति से हार जीत पर तीन व्यक्ति क्रमषः 1 ईकबाल पुत्र बाबू खां जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी रूपनगढ 2 मुकेष पुत्र दुलीचन्द जाति कुमावत उम्र 25 साल निवासी रूपनगढ 3 अजीज पुत्र सवाई खां जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी रूपनगढ थाना रूपनगढ जुआ खेल रहे थे मुल्जिमान से कुल जुआ राषि 680 रूपये व 1 ताष पति जोड़ी बरामद की गयी आदि पर मुकदमा नम्बर 129/16 धारा 13 आर पी जी ओ एक्ट में दर्ज किया गया।
पुलिस थाना मदनगंज में सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्ती पर रुपये दांव लगाकर जुआ खेलने के आरोप मे 1 मोहित पुत्र पवन कुमार जाति जेन उम्र 26 साल निवासी कृष्णापुरी मदनगंज 2. नवनीत पुत्र महावीर जाति महाजन उम 31 साल निवासी सामप्रोदा थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर 3 राजकुमार पुत्र रुपचंद जाति सोनी उम्र 42 साल निवासी गॉधीपार्क के पास चमडाघर गॉधीनगर जिला अजमेर को जैन कॉलोनी से गिरफतार किया जाकर कुल जुआ रकम 25500 रुपये बरामद किये जाकर थाना हाजा पर प्रकरएा संख्या 242/16 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना रामगंज में रामबाग चौराया भगवानगंज अजमेर पर मुकेष कुमार सउनि व जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिम हिम्मत सिंह उर्फ लक्ष्मण सिंह जाति कोली उम्र 22 साल निवासी नोनकरण का अहाता नगरा नसीराबाद रोड थाना अलवरगेट अजमेर को गिरफ्तार कर मुल्जिम के कब्जे से 290 रूपये सटटा राषी व सटटा पाना जप्त किया जाकर मु0नं0 207/16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।
पुलिस थाना अलवर गेट में मुखबीर खास ने हैका को सूचना दी की भेरूजी के मन्दिर के सामने केरीज वर्क शाप वाली सड़क पर केबीन के पास एक व्यक्ति जिसने पेन्ट सर्ट पहने हुए है जो सट्टे की पर्चिया काट कर खाईवाली कर रहा है। जिस पर हैका व जाप्ता कालूराम कानि व सिया सिह कानि केरिज वर्क शॉप वाली सडक पर पहुचे एवं सादा वस्तधारी कालूराम कानि को हैका मय हमराही कानि के कैरिज वर्क शॉप रोड पर खडे होकर इसारे का इन्तजार करने लगे। ईशारा मिलते ही हैका मय हमराही कानि के भागकर सट्टा खाई वाले व्यक्ति को घेरा देकर पकडा व ज्यों का त्यों खडा रहने की हिदायत कर नाम पता पूछा तों अपना नाम विजय कुमार पुत्र गोपाल दास उम्र 36 साल जाति मोची निवासी सिंधी तोपदडा मोची मौहल्ला क्लॉक टॉवर का होना बताया जिसकी तलाशी ली तो उक्त व्यक्ति के पास जेब में रकम सट्टा कुल 6210 रूपये मिले शक्स मजमूर द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की पर्चिया काट कर खाईवाली करने का उक्त अपराध धारा 13 आरपीजीओ के तहत दण्डनीय अपराध होने से रकम सट्टा 6210 रू व मुल्जिम विजय कुमार को अपने जुर्म से आगाह कर धारा 41 क सीआरपीसी के प्रावधानों की पालना करते हुए बाद जामा तलाशी जरिये फर्द गिरफ्तारी के अदम अदखाल जमानत गिरफ्तार शुदा मुल्जिम विजय कुमार पुत्र गोपाल दास उम्र-36 साल, जाति-मोची मौहल्ला थाना क्लॉक टॉवर अजमेर को गिरफ्तार किया । मजमून रिपोर्ट से मामला जुर्म धारा 13 आरपीजीओं एक्ट के वकू में आना पाया जाने पर मु0 298/16 धारा उपरौक्त में दर्ज किया गया।
पुलिस थाना सरवाड में हैडकानि० मय कानि० सुखलाल, कानि० छोटूराम मय बोलेरो सरकारी चालक के सांपला गेट सरवाड पहुंचा तो जहां पर मुखबीर खास ने सूचना दी कि एक व्यक्ति दरगाह बाजार में मैला मैदान के सामूदायिक भवन के सामने केबिन के पास रुपये से हार जीत का दाव लगा कर सट्टा पर्ची से जुआ खेल रहा है। ईतला मुखबीर खास ने हैडकानि० शिवचरण को दी है मुताबिक मुखबीर ईत्तला के दरगाह बाजार सरवाड मैला मैदान सामूदायिक भवन के सामने पहुचा। जहां पर एक व्यक्ति में रुपये पेसो से हार जीत का दाव लगा कर सट्टा पर्ची काटता नजर आया। जो पुलिस जाप्ता को देखकर भागने की कोशिश की तो ज्यों कि त्यों बैठे रहने की हिदायत दी व हमराही जाप्ता के घेरा देकर पकडा व नाम पता पूछा तो अपना नाम मौ० इरफान पुत्र मौ० आबिद जाति मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी दरगाह बाजार सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर का होना बताया जिसके पास रकम 420 रुपये मिले जो उपरोक्त का यह कृत्य जुर्म धारा 13 आरपीजीओ की हद में पहुचने पर कुल रकम 420 रुपये मिले। आदि पर मुकदमा नं.266/16 दर्ज किया गया।
अवैध डोडा पोस्त में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड में भूपेश शर्मा उप निरीक्षक व जाप्ता शिवचरण एचसी० कानि० विनोद कुमार, कानि०प्रतापसिंह, कानि० विजेन्द्र, कानि लक्ष्मण, मय जीप सरकारी चालक राजेन्द्र द्वारा मुखबीर खास से सूचना मिली की एक मारुती इण्डिका गाडी नम्बर त्श्र-20-ज्।-2381 जिसका रंग सफेद है। जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुऐ है। जो अपनी इण्डिका गाडी में अवैध डोडा पोस्त भरकर लेकर आ रहे है एवं केकडी की तरफ से जूनिया हरपुरा वाली सडक से होते हुये बोराडा की तरफ जायेगा, जिसका नाकाबन्दी कर रुकवाया जाये तो भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त मिल सकता है देरी होने पर मारुती इण्डिका गाडी नम्बर त्श्र-20-ज्।-2381 के निकलने की सम्भावना है। भूपेश शर्मा मय जाप्ता हरपुरा पहुंचा। थानाधिकारी व जाप्ते के मुखबीर द्वारा बताये हुलिये की गाडी की गाडी मारुती इम्डिका का इन्तजार किया गया। कानि० प्रताप सिंह ने अपने साथ दो व्यक्ति 1 सांवरलाल पुत्र सांवरलाल जाति गुर्जर उम्र 27 साल निवासी हरपुरा पुलिस थाना सरवाड जिला अजमेर, 2. केदार पुत्र जगदीश जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी हरपुरा पुलिस थाना सरवाड जिला अजमेर को लाकर मेरे समक्ष पेश किये । जिनको थानाधिकारी भूपेश शर्मा उ०नि० द्वारा मुखबीर खास की सूचना से अवगत कराया जाकर अवैध डोडा पोस्त की कार्यवाही हेतु गांव हरपुरा से बाहर जुनिया की तरफ से आने वाले रास्ते पर तालाब के पास थानाधिकारी मय जाप्ता जीप के नाकाबन्दी शुरु की गई। मुखबीर के बताऐ अनुसार हुलिये की सफेद रंग की इण्डिका गाडी नम्बर त्श्र-20-ज्।-2381 जुनिया रोड की तरफ से तेजी से आई, जिसको एक लडका उम्र लगभग 20-22 साल चला रहा था, पास वाली सीट पर एक लडका बैठा था, जिसको हाथ का ईशारा देकर गाडी रुकवाया तो चालक ने पुलिस नाकाबन्दी व बावर्दी पुलिस जाप्ते को देखकर अपनी गाडी को तेज गति से करीब 50 मीटर पीछे की तरफ लिया, जिसको थानाधिकारी व हमराह जाप्ता द्वारा घेरा देकर रुकवाया गया, उन्होने अपना गाडी का फाटक लोक कर रखा था एवं कांच बन्द थे, जिस पर गाडी में बैठे व्यक्तियो को गाडी से बाहर आने का ईशारा किया, तो चालक ने गाड़ी को तेज गति से घुमाया जिसमे थानाधिकारी व हमराह जाप्ता बाल बाल बचा। फिर हमराह जीप सरकारी को रास्ते मे आडा लगाकर इण्डिका गाडी का घेरा दिया एवं रास्ता ब्लोक किया गया फिर भी उक्त गाडी का चालक अपनी गाडी को भगाने की फिराक मे था, गाडी को भगाने के लिये आगे पीछे कर रहा था। जिस पर उक्त इण्डिका गाडी का फ्रन्ट कांच व साईड वालें कांच तोडकर बामुश्किल दोनो व्यक्तियों को गाडी से बाहर निकाला और नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम सुरेश पुत्र किशन जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी एनटीसी के पीछें, गुर्जर बस्ती रावतभाटा पुलिस थाना रावतभाटा जिला चितौडगढ का होना बताया व पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति को नाम पता पूछा तो अपना नाम शिवराज पुत्र कजोड जाति नायक उम्र 20 साल निवासी गांव बारोली, पुलिस थाना रावतभाटा जिला चितौडगढ का होना बताया। तथा स्वतंत्र गवाहान की तलाशी थानाधिकारी द्वारा ली गई। सुरेश व शिवराज से अपनी इण्डिका गाडी नम्बर त्श्र-20-ज्।-2381 में भरे सामान के बारे में पुछा गया तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया तथा घबराने लगे। जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता सुरेश व शिवराज के समक्ष इण्डिका गाडी को चौक किया तो गाडी के आगे पीछे इण्डिका गाडी नम्बर त्श्र-20-ज्।-2381 की नम्बर प्लेट लगी हुई थी तथा इण्डिका के अन्दर बीच वाली सीट पर काले रंग के दो प्लास्टिक के कट्टे भरे हुये थे एवं पीछे डिग्गी खोलकर चौक किया तो काले रंग के दो प्लास्टिक के कट्टे भरे हुये यानि कुल चार कट्टे मिले। आरोपी सुरेश व शिवराज के समक्ष कट्टो के मुहं खोलकर चैक किया तो अफीम डोडा पोस्त के छिलके भरे हुये मिले। जिनको थानाधिकारी व गवाहान व हमराही जाप्ता द्वारा चखा तथा पूर्व अनुभव के आधार पर उक्त चारो कट्टो में डोडा पोस्त के छिलके होना पाया गया, आरोपीगण सुरेश व शिवराज द्वारा भी उक्त चारो कट्टो में अफीम डोडा पोस्त के छिलका होना बताया। जिस पर सुरेश पुत्र किशन व शिवराज पुत्र कजोड को अपने कब्जे में मादक पदार्थ डोडा पोस्त रखने व इण्डिका गाडी में परिवहन करने का लाईसेन्स व परमीट मांगा तो नही होना बताया। इस प्रकार मुल्जिम सुरेश पुत्र किशन व शिवराज पुत्र कजोड का उक्त कृत्य अपराध धारा 8/15 एन०डी०पी०एस०एक्ट की हद में पहुचने पर उक्त अवैध डोडा पोस्त को व आरोपी सुरेश व शिवराज के समक्ष इण्डिका गाडी नम्बर त्श्र-20-ज्।-2381 में मिले अवैध डोडा पोस्त से भरे चारो काले रंग के प्लास्टिक कट्टो को गाडी से नीचे उतारकर तोल किया गया तो क्रमशंः पहले कट्टे का वजन किया तो कट्टे सहित कुल वजन 21 किलो 800 ग्राम, दुसरे कट्टे का वजन किया तो कट्टे सहित कुल वजन 23 किलों 200 ग्राम, तीसरे कट्टे का वजन किया तो कट्टे सहित कुल वजन 30 किलो 300 ग्राम, चौथे कट्टे का वजन किया तो कट्टे सहित कुल वजन 22 किलो 900 ग्राम होना पाया गया, इस प्रकार सभी चारो कट्टो में कुल 98 किलो 200 ग्राम वजन हुआ। तथा दौराने तलाशी इण्डिका गाडी की डेस्क के अन्दर वाहन इण्डिका के कागजात असल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जो मुकेश कुमार वैष्णव पुत्र बाल चन्द निवासी मकान नम्बर 53 शिव सागर कैथून रोड, ठेकाडा कोटा के नाम मिला जो कि जरिये फर्द जप्त किया तथा इण्डिका गाडी नम्बर त्श्र-20-ज्।-2381 को पृथक से जरिये फर्द जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी सुरेश को धारा 52(1) एन०डी०पी०एस०एक्ट का नोटिस दिया जाकर गिरफ्तारी के संवैधानिक अधिकारो से अवगत कराकर सुरेश पुत्र किशन जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी एनटीसी के पीछें, गुर्जर बस्ती रावतभाटा पुलिस थाना रावतभाटा जिला चितौडगढ को अन्तर्गत धारा 8/15 एन०डी०पी०एस०एक्ट में जरिये फर्द पृथक से गिरफ्तार किया गया। आरोपी शिवराज को धारा 52(1) एन०डी०पी०एस०एक्ट का नोटिस दिया जाकर गिरफ्तारी के संवैधानिक अधिकारो से अवगत कराकर शिवराज पुत्र कजोड जाति नायक उम्र 20 साल निवासी गांव बारोली, पुलिस थाना रावतभाटा जिला चितौडगढ को अन्तर्गत धारा 8/15 एन०डी०पी०एस०एक्ट में जरिये फर्द पृथक से गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही पर मुकदमा न० 265/2016 धारा 8/15 एन०डी०पी०एस०एक्ट में कायम किया गया।
एक वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज में रमनीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह जाति सिख उम्र 28 साल निवासी गोविन्द नगर सिटी क्वीन कैफे के पास नेहरू गेट के सामने थाना रामगंज अजमेर को न्यायालय श्री विषिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट (एनआई एक्ट प्रकरण) न्यायालय संख्या 1 अजमेर से आमदा गिरफ्तारी वारण्ट मे आज दिनंाक 03.09.16 को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेष किया गया।
शान्ति भंग के आरोप में छः आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसूदा में शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. ईशाख पुत्र नूरा जाति मेहरात उम्र 21 साल निवासी राघपुरा थाना मसूदा अजमेर 2. आजाद पुत्र राजु जाति मेहरात उम्र 19 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी मसूदा थाना मसूदा अजमेर 3. संजय पुत्र अशोक जाति मेहरात उम्र 21 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी मसूदा थाना मसूदा अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना सरवाड में शांती व्यवस्था भंग करने पर 1- रतन पुत्र श्री जैठुलाल जाति भील उम्र 22 साल निवासी शेरगढ थाना सरवाड जिला अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना रामगंज में शांती व्यवस्था भंग करने पर 1- इरफान हैदर पुत्र दिलावर अब्बास जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी बडी मस्जिद के पास दौराई पुलिस थाना रामगंज अजमेर 2- मौहम्मद असलम हुसैन पुत्र जाफर अली जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी बडी मस्जिद के पास दौराई पुलिस थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मदनगंज 01, कुल, 01, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, श्रीनगर 02, मदनगंज 02, कूल 04, 510 मे एक्ट मंे थाना श्रीनगर 02, मसूदा 02, कूल 04, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना कूल
षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, भिनाय 02, मसूदा 03, रामगंज 02, सरवाड 01, कुल 08,
13 आरपीजीओ में थाना, रूपनगढ 03, मसूदा 04, मदनगंज 03, रामगंज 01, अलवर गेट 01, सरवाड 01, कुल 13,
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, सरवाड 02, कुल 02,
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, रामगंज 01, कुल 01,
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल