पॉपुलर फ्रन्ट ऑफ इण्डिया का गेट टू गेदर सम्पन्न

IMG_0687 copyअजमेर 4 सितम्बर पॉपुलर फ्रन्ट ऑफ इण्डिया द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय अभियान नफरत की राजनीति बन्द करो के तहत अजमेर में गेट टू गेदर होटल प्रिसं में आयोजित किया गया। पॉपुलर फ्रन्ट ऑफ इण्डिया के राज्य महासचिव जावेद हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पॉपुलर फ्रन्ट ऑफ इण्डिया द्वारा 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक नफरत की राजनीति बन्द करो अभियान चलाया जा रहा है । यह अभियान दक्षिण के कन्या कुमारी से शुरु होकर राजधानी दिल्ली में समापन कार्य के साथ समाप्त होगा। इसके अन्तर्गत देष भर में 5000 प्रोग्राम व राजस्थान में 500 कार्यक्रम आयोजित होगं राज्य सचिव मुजाहिद शेख ने बताया कि अभियान का मकसद नफरत की राजनीति के खिलाफ सभी फासीवादी विरोधी ताकतो को एक साथ खडा करना है । देश की लोकतान्त्रिक व्यवस्था केा बिगाडा जा रहा है । आज हिन्दुत्वादी फासीवादी पोलिसी को राष्ट्रीय पोलिसी के तहत थोपा जा रहा है । हमारे मुल्क की गंगा जमुनी तहजीब को तोडने की कोषिष की जा रहीं है। आज देश की हुकूमत दलितों, अल्पसंख्यको, किसानों आम जनता की दुष्मन बनी हुई है। लगातार इन तबको को निषाना बना कर काम कर रहीं है । हाल ही कुछ समय से देश में ऐसी घटनाएं घटी है जिससे हमारे देश की छवि पूरी दुनिया के सामने बिगडी है। आगे वक्ताओ में एडवेाकेट नसीर अहमद ने बताया कि देष की आजादी में हिन्दू मुस्लिमो ने मिलकर देष को आजाद कराया । इस लिए ऐसी नफरत की सियासत करने वालों को देष में पनपने नहीं देंगे। वहीं पूर्व पार्षद एहसान सुल्तानी ने कहा कि राजनैतिक पार्टियां मुसलमानों व दलितेा को वोट बैंक के तौर पर इस्तमाल करती है और सत्ता में आने के बाद अपनी राजनीतिक रोटियां सेक कर सत्ता मे बनी रहना चाहती है। वहीं प्रोग्राम कन्वीनर ताज मोहम्मद ने बताया कि पॉपुलर फ्रन्ट ऑफ इण्डिया एक सामाजिक संगठन है जो गरीब मजलूम व दबे कुचले हुए लोगेा की मदद करता है।जनता के सामने फासीवादी लोगो की पोलिसीयो केा उजागर करता है । ऐसे वक्त मे सभी लोगो से अपील है कि सभी सामाजिक व सेक्युलर संगठन नफरत की सियासत के खिलाफ एक होकर आवाज उठाये । ताकि देश में अमन भाईचारा, इंसाफ व लेाकतान्त्रिक व्यवस्था कायम हो । अंत में शब्बीर हुसेन ने प्रोग्राम में आये सभी गणमान्य नागरिको का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन अब्दुल कादिर ने किया कार्यक्रम में युनूस मोहम्मद, नेषनल फयूचर पार्टी के बजरंग लाल साहु भी मोजूद थे।

———————–

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिन्द सेवा दल लक्ष्य मानवता सेवा संस्थान की ओर से केसरगंज स्थित वैदिक यंत्रालय के बाहर कल दिनाक 5-9-2016 से 15-9-2016 तक कैसरिया बादशाह गणपति महोत्सव बनाया जायेगा जिसमे कल सोमवार को गणपति विराजमान होगे हिन्द सेवा दल लक्ष्य मानवता सेवा संस्थान के अध्यक्ष आर के महावर ने बताया की हिन्द सेवा दल ओर लक्ष्य मानवता सेवा संस्थान की ओर से लगातर 27 वर्ष से यह ऊत्सव बनाया जा रहा

qadri nazir
9928276125

error: Content is protected !!