अजमेर 4 सितम्बर अमृता देवी पर्यावरण नागरिक संस्थान के तत्वावधान में रविवार को चन्द्रवरदाई नगर स्थित शहीद अविनाश माहेश्वरी ए-बी सम्पर्क मार्ग पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम संयोजक बाबू लाल राव के अनुसार इस मौके पर 201 पौधे मय ट्री-गार्ड के लगाये गये । एवं इतने ही पौधें निशुल्क वितरित किये गये ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य माननीय श्री हस्तीमल जी ने लोगों को पेड़ और सन्तान दोनों को त्यागमय संस्कारों के जरिये पनपने और तत्पश्चात् उनकी छत्रछाया में दिव्य जीवन व्यतीत करने का आवहृान किया उन्होने अंसतुलित पर्यावरण पर चिंता जताते हुए सामाजिक संगठनों को आगे आने की बात भी कही । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ही क्षेत्रिय कार्यकारिणी सदस्य माननीय पुरूषोतम जी पराजपे एवं विभाग कार्यवाह श्रीमान् मोहन जी खण्डेलवाल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सन्त श्री स्वरूपदास जी महन्त उदासीन मनोहरदास आश्रम अजय नगर ने मानव जीवन को प्रकृति से जोड़कर उसी तरह सरल सहज और अनुशासित बनने की शिक्षा दी । उन्होनें जल अन्न और विचार संरक्षण की जरूरत भी बताई ।
इस मौके पर अमृता देवी पर्यावरण नागरिक संस्थान के महानगर प्रभारी श्री निरंजन जी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जीवों की रक्षा और वृक्षारोपण की उपयोगिता बताते हुए संस्था के द्वारा इस वर्ष एक हजार पेड़ों के लक्ष्य को भी दर्शाया गया ।
समारोह में सभी नागरिकों को निशुल्क पौध प्रदान करते हुए संयोजक श्री राव ने पौघों के संरक्षण सम्बन्धी शपथ दिलाई । इस अवसर पर अपना थियेटर संस्थान के नाट्य ग्रुप की ओर से जुम्मा खांन के नेतृत्व में एक नुक्कड़ नाटक ‘‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत‘‘ का सफल प्रर्दशन किया गया । समारोह का समापन कुमारी गरिमा के वन्दे मात्रम राष्ट्रीय गीत से हुआ।
समारोह के अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, उपमहापौर श्री सम्पत संाखला, आर्यमण्डल अध्यक्ष श्री मुकेश खींचीं, उत्सव मंच महासचिव राकेश आन्नदकर, चन्द्रवरदाई ए-ब्लॉक अध्यक्ष श्री भटनागर जी एव ंबी-ब्लॉक अध्यक्षा श्रीमती चन्द्रकला वाडेकर सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे ।
कार्यक्र्रम संयोजक
बाबू लाल राव
अपना संस्थान ईकाई
चन्द्रवरदाई नगर-अजमेर
मोबाइल-9828178153