विशेष बच्चों ने मनाया ‘‘गणेष चतुर्थी महोत्सव’’

20160905_123054आज षुभदा स्पेषल स्कूल बी.के. कौल नगर अजमेर में प्रथम पूज्य देव श्रीगणेष जी का पर्व ‘‘गणेष चतुर्थी महोत्सव’’ बडे हर्शोल्लास व धार्मिक रीति रिवाज से मनाया। इस अवसर पर विषेश बच्चे आज इस महोत्सव में विभिन्न वेषभूशा जैसे श्री गणेष, मूशक, राधा की पोषकें धारण कर स्कूल आये।
‘‘गणेष चतुर्थी महोत्सव’’ में विषेश बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के डीआईजी श्री एम.एस. षेखावत, सपत्नीक पधारे। श्री षेखावत ने विषेश बच्चों के साथ षुभदा स्पेषल स्कूल प्रांगण में श्री गणेष भगवान की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। श्री षेखावत विषेश बच्चों से बडे जोष उमंग के साथ मिलें और संस्था द्वारा विषेश बच्चों हेतु किये जा रहे प्रयास की सराहना की और कहा कि विषेश बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडने हेतु ऐसे कार्यक्रम नियमित होने चाहिए।
जय अम्बे सेवा समिति के वृद्धा आश्रम कोटडा के वृद्धजन भी आज षुभदा प्रांगण में आये और इन्होंने विषेश बच्चो के साथ केक काटा व भगवान श्रीगणेष व षिवजी के भजन गाकर विषेश बच्चो को सुनायें व पूजा अर्चना कर धर्म लाभ कमाया।
इस अवसर पर समाजसेवी ताराचन्द माहेष्वरी भी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी संस्था परिवार सदस्यों का सहयोग रहा।

गौरव माथुर
(जनसम्पर्क अधिकारी)
9252624249

error: Content is protected !!