जिला जनअभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
गबन के आरोपी की सम्पत्ति के बेचान पर लगेगी रोक, बैंक भी दर्ज कराएगा मुकदमा
जनसुनवाई में उमड़ी भीड़, आमजन को मिली राहत
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक तथा मासिक जनसुनवाई में कई परिवादियों को राहत प्रदान की गई। जिला कलक्टर श्री गोयल ने ब्यावर में नगर परिषद की खातेदारी भूमि पर अतिक्रमण व अवैध कब्जे संबंधी शिकायत पर कार्यवाही करते हुए 15 दिन में प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में 3 दिन में वरिष्ठ नगर नियोजक से राय प्राप्त की जाए एवं कार्यवाही की जाए। रावत महासभा के ज्ञान सिंह रावत द्वारा नेहरू नगर किरानीपुरा अजमेर में हेमन्त जैन द्वारा किए जा रहे कार्य की शिकायत पर जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि इस संबंध में शीघ्र विभिन्न पहलूओं पर जांच की जाए। नाला पाटकर अगर सड़क बनाई गई है तो पुनः नाला बनाया जाए एवं इस कार्य का खर्च अतिक्रमणकारी से वसूला जाए।
जिला कलक्टर श्री गोयल ने रामनगर मानसरोवर काॅलोनी निवासी मोहन सिंह राठौड़ की शिकायत पर पीसांगन विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सराधना स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि से अतिक्रमण शीघ्र राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सहायता से हटाया जाए। उन्होंने भगवानपुरा ग्राम सहकारी समिति में ग्रामीणों द्वारा जमा कराई गई राशि के गबन के प्रकरण में सैन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में बैंक द्वारा भी मुकदमा दर्ज कराया जाए। साथ ही गबन के आरोपी की सम्पत्तियों का पता लगाकर उनके बेचान पर रोक लगायी जाए। जिला कलक्टर ने लोहरवाड़ा के गोवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा प्रस्तुत शिकायत पर जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी को शीघ्र जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कालेसरा ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशक के भुगतान संबंधी शिकायत कायड़ में नामांतरण खोलने, देवलियाकलां में अवैध दुकान निर्माण, प्रगति नगर में कम दबाव से जलापूर्ति प्रकरण में भी शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने अजमेर में प्रधानमंत्राी कौशल विकास योजना में भ्रष्टाचार एवं धोखाधड़ी, अजमेर में शहरी परकोटे की दीवार नष्ट कर अतिक्रमण, पेंशन एवं कृषि भूमि पर अवैध कब्जा आदि प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 85 परिवाद प्राप्त हुए। इन परिवादों पर भी तुरन्त कार्यवाही के निर्देश देकर परिवादियों को राहत प्रदान की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नितीनदीप ब्लग्गन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार सहित अन्य उपखण्ड अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
