ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को विद्युत चैपालें लगेंगी

avvnl thumbअजमेर, 8 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा अजमेर जिला वृत्त क्षेत्रा में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित व मौके पर ही समाधान करने के उद्देश्य की पूर्ति सहायक अभियंता मुख्यालयों पर शनिवार 10 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे विद्युत चैपाल का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ) श्री जस्सा राम छाबा ने बताया कि शनिवार को 11 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार ये चैपालें शनिवार 10 सितम्बर को सहायक अभियंता (सीएसडी-द्वितीय) ब्यावर, मसूदा, जवाजा, सहायक अभियंता (रीको) ब्यावर, सहायक अभियंता (ग्रामीण) किशनगढ़, रूपनगढ़, नसीराबाद, बिजयनगर, सरवाड़, केकड़ी एवं सावर के सहायक अभियंता मुख्यालयों पर आयोजित होगी।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री जस्सा राम छाबा ने बताया कि शनिवार 10 सितम्बर को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल सहायक अभियंता मुख्यालय मदार पर लगेगी जबकि पुष्कर सब-डिवीजन की सहायक अभियंता मुख्यालय पुष्कर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल सहायक अभियंता मुख्यालय सराधना पर आयोजित होगी।
—000—
ईयूडीआर एक्ट के तहत 5 करोड़ 32 लाख 79 हजार रूपए की वसूली
अजमेर, 8 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक ईयूडीआर एक्ट (विद्युत बकाया वसूली नियम) के तहत कुल 8 हजार 450 प्रकरणों में 5 करोड़ 32 लाख 79 हजार रूपए की वसूली की गई है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री एम. आर. विश्नोई ने बताया कि बकाया वसूली के तहत उपभोक्ताओं से ईयूडीआर एक्ट के तहत नोटिस देकर कार्यवाही की गई। उन्हांेने बताया कि सर्वाधिक वसूली सीकर सर्किल में 638 प्रकरणों में 2 करोड़ 77 लाखरूपए की वसूली की गई है। जबकि चित्तौड़गढ़ सर्किल में 5 हजार 175 प्रकरणों में एक करोड़ 94 लाख 65 हजार, नागौर सर्किल में 157 प्रकरणों में 19 लाख 22 हजार, अजमेर शहर सर्किल में 109 प्रकरणों में 12 लाख 82 हजार, राजसमंद में एक हजार 914 प्रकरणों में 10 लाख 11 हजार, भीलवाड़ा सर्किल में 351 प्रकरणों में 8 लाख 51 हजार, झुंझुनूं में 27 प्रकरणों में 6 लाख 48 हजार रूपए, उदयपुर सर्किल में 34 प्रकरणों में 3 लाख 4 हजार तथा अजमेर जिला वृत्त में 45 प्रकरणों में 96 हजार रूपए की वसूली की गई है।

error: Content is protected !!