वंदना नोगिया ने किया पांच लाख के प्रोत्साहन राषि चैक का वितरण

20160908_172336अजमेर 08 सितम्बर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2015 के तहत पंचायतराज योजनाओं को लागू करने के लिए स्टेट अवार्ड के लिए चयनित अजमेर जिले की पंचायत समिति सरवाड़ को गुरूवार को जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने पांच लाख की प्रोत्साहन राषि चेक वितरण किया।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2015 के तहत पंचायतराज योजनाओं की बेहतर क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार द्वारा जिले की पंचायत समिति सरवाड़ को राषि पाॅच लाख, ग्राम पंचायत कडै़ल पंचायत समिति पीसागंन को तीन लाख, ग्राम पंचायत कालेसरा को दो लाख एवं ग्राम पंचायत प्रान्हेड़ा पंचायत समिति केकड़ी को एक लाख की प्रोत्साहन का आंवटन किया गया है। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने गुरूवार को पंचायत समिति सरवाड़ की प्रोत्साहन राशि पाॅच लाख का चैक प्रधान किशन लाल बैरवा को भेंट किया। इस अवसर पर एसीईओं संजय माथूर एवं हित जिला परिषद के अधिकारी उपस्थित थे।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!