हम दो पत्रकार आज प्रतिभा खोज मिशन पर

img-20160908-wa0042आज 8 सितम्बर गुरुवार को मै ब्रजपालसिंह रावत और टीएनसिंह चौहान हम दोनो रावत समाज की छुपी प्रतिभाओं को समाज और देश के सामने लाने के लिए आज घर से गांधीनगर गुजरात रवाना हुए, जहां हम एक ऐसे परिवार से मिलने जा रहे है, जिसमें 14 ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों का लाइव इंटरव्यू और उनके खेल के बारे में बात करेंगे। सभी को यह जान ख़ुशी होगी कि इन 14 प्लेयर्स में 10 नेशनल, और 4 इंटरनेशनल प्लेयर्स है। हैंडबॉल, बास्केटबॉल, व्रेस्लिंग यानि कुश्ती इन सभी गेम्स में इस परिवार के प्लेयर है। इस परिवार की बहू भी हॉकी की नेशनल प्लेयर है। इन खिलाड़ियों में एक रावत वीर ने 30 बार नेशनल और 5 बार इंटरनेशनल खेल चुके है, इन्होंने 2 बार मस्कट और ओमान में हैंडबॉल में इंडियन टीम की कप्तानी भी की है।
रावत-राजपूत सन्देश और उनके सहसंपादक जो “रावत खेल महासंघ” के अध्यक्ष भी हैं और हम सभी उनके सहयोगी पत्रकार रावत समाज की छुपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाएंगे जिससे ओरो को भी इससे प्रेरणा मिल सके।

error: Content is protected !!