‘पर्यावरण मित्र गणपति महोत्सव ‘ का पांचवा दिन बहुत धूमधाम से मनाया

आज दिनांक 9-9-16 को ‘पर्यावरण मित्र गणपति महोत्सव ‘ का पांचवा दिन बहुत धूमधाम से मनाया गया ।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि
सर्वप्रथम सुबह की आरती शुभदा संस्थान के दिव्यांग बच्चों के साथ की गयी।
सुबह के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौलपुर के निवर्तमान विधायक सुखराम कोली जी और जजमान श्री जे पी दाधीच थे।
लोक कला संस्थान की ओर से बच्चों की face painting की गयी ।

शाम के कार्यकम की मुख्य अतिथि ADA की commossioner श्रीमती विनीता श्रीवास्तव जी थीं और जजमान थे पार्षद धर्मेन्द्र शर्मा जी ।

सांयकाल की महा आरती के बाद पुष्कर के विन्नी देवड़ा जी ( चोखी soul of राजस्थान folk band ) की प्रस्तुति ने राह चलते राहगीरों को भी बाँध लिया ।
Spanish artist Juan द्वारा किये गये fire show को देख कर लोगों ने दांतों तले ऊँगली दबा ली।

img_2753अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे प्रदूषणमुक्त अजमेर के लिए एक सराहनीय क़दम बताया और सब को इस का अनुसरण करने की सीख दी ।

यूनाइटेड अजमेर के प्रवक्ता नीरज जैन और सुशील पाल ने जानकारी दी कि शुक्रवार दिनांक 10-9-16 के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी व् राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी जी होंगे और मुख्य जजमान आराधना टेंट हॉउस की श्रीमती अनीता भार्गव जी होंगी।

रविवार शाम को लोक कला संस्थान की ओर से हर वर्ग के बच्चों के लिए एक painting competition आयोजित किया जाएगा ।

आयोजन समिति के एस एन नुवाल, ओम स्वरुप माथुर,संजय टांक और रोहित छीपा आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयत्नशील हैं ।

error: Content is protected !!