अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में अभ्यर्थियों के हित में यह सूचित किया गया है कि आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड़ प्प् परीक्षा, 2016 की परीक्षा के हिन्दी विषय के विद्यमान पाठ्यक्रम में संषोधन किया गया है। संषोधित पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड़ प्प् परीक्षा, 2016 – हिन्दी के नाम से उपलब्ध करा दिया गया है।
