सिविल लाईन्स रोड स्थित सौमंगल्य में भारत विकास परिषद् अजमेर द्वारा स्व. श्री शरद जी गोयल को श्रद्धांजली दी गई। जिसमें परिषद के सभी सदस्य उपस्थित थे। क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री पी. के. जैन सा. ने कहा की स्व. श्री शरद जी गोयल परिषद के समर्पित सदस्य थे। स्व. श्री गोयल जी शाखा द्वारा आयोजित सभी प्रकल्पों को बेहतर रूप से समपन्न करानें में अपने पूरे पुरूषार्थ व एकाग्रता के साथ पूरा सहयोग/योगदान देते थे।
राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन जी अग्रवाल स्व. श्री गोयल अल्प समय में प्रान्तीय संगठन मंत्री का दायित्व निभाते हुए अजमेर में शाखाओं का विस्तार किया तथा और अधिक हेतु प्रयत्नशाील थे। अजमेर शहर में परिषद का राष्टीय अधिवेशन वर्ष 2016 में हो, यह लक्ष्य पूरा करने हेतु इस महत्वपूर्ण कार्य हेतु पहल की व हर स्तर पर प्रयास करें। अधिवेशन वर्ष 2016 में करने की अनुमति/स्वीकृती केन्द्रीय समिति द्वारा प्राप्त हुई/मिल गई।
दिनांक 09.09.2016 को अजमेर परिषद के चारों शाखाओं के सदस्यों द्वारा सपरिवार एक श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई। सभा में परिषद के वरिष्ठ सदस्य श्री सोमरत्न जी आर्य ने अपने सम्बोधन में स्व. श्री शरद गोयल के व्यक्तित्व के बारें में बताया कि वे परिषद परिवार में एकजुटता रखते थे उनका अल्पायु में निधन होना परिषद परिवार की एक अपूर्णीय क्षति है तथा परिषद परिवार में इनका सहयोग सदैव स्मरणीय रहेगा।
श्रद्धांजली सभा में स्व. श्री शरद गोयल के पिता श्री सुरेश जी गोयल के भाई संदीप गोयल (सदस्य युवा शाखा अजमेर) उपस्थित थे।
सभा के अंत में सभी ने नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किये।
स्व. श्री शरद जी गोयल ने आखरी समय तक परिषद की गतिविधियों को जानने के उत्सुक थे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री पी. के. जैन, राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन जी अग्रवाल अधिवेशन चैयरमैन श्री मालचंद जी गर्ग, सह संयाजक जी सोमरत्न जी आर्य, श्रीमति कमला गोखरू अधिवेशन वित सचिव भारत भूषण जी बंसल, जिलाध्यक्ष गोविंद जी अग्रवाल, मुख्य शाखाध्यक्ष सुरेश चंद्र गाबा, पृथ्वीराज शाखाध्यक्ष डाॅ नीलम कौर, युवा शाखाध्यक्ष निखिल शाह, आदर्श शाखाध्यक्ष रामचंद्र जी शर्मा, राधेश्याम जी अग्रवाल, अनिल शर्मा, सुबोध जैन, संजय शर्मा, रामजी लाल अरोड़ा, सुभाष चांदना, जितेन्द्र मारोठिया, मोहन लाल कुमातवत, fnyhi ikjhd] सुनील गर्ग, आशीष गार्गिया, राजेश अग्रवाल, अनुपम गोयल, प्रदीप अजमेरा, श्याम संुदर जी अग्रवाल, दिनेश दशोदिया आदि सदस्य सपरिवार उपस्थित थे ।
अनुपम गोयल
प्रचार मंत्री भारत विकास परिषद
राष्ट्रीय अधिवेशन 2016
9214429399
