संघ की चन्द्र कुण्ड शाखा का 75वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न
अजमेर 11 सितम्बर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वीर सावरकर नगर चन्द्र कुण्ड शाखा अजयमेरू का आज 75वां वार्षिक उत्सव राष्ट्रभक्ति से ओत्र-प्रोत्र रूप से जनकपुरी में मनाया।
इस अवसर पर जिस समय राजस्थान की प्रथम चन्द्र कुण्ड शाखा 1941 में प्रारम्भ हुई। उस टोली के स्वयंसेवक श्री रामचरणजी शर्मा (लालाजी) ने अपने अनभुव से बताया कि कार्यकर्ता का प्रभाव ऐसा सकारात्मक होना चाहिए जिससे समाज में जब संघ का काम करने जाये तो उसकी मान्यता सभी वर्गो में समान रूप से जाये। उन्होने बताया कि जब इस शाखा का प्रारम्भ हुआ उस समय देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था विषम परिस्थितियों में भी देश के युवाओं व बालकों में अपनी मातृभूमि को आजाद कराने के लिये सब ललायीत थे सभी का कहना था हम अपनी भारत माता को आजाद कराने के लिये घर में चुप नहीं बैठेगें राष्ट्र हित में जो बन पड़ेगा वह सभी कार्य राष्ट्र हित में करने के लिये हर स्वयंसेवक तत्पर रहेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री पुरषोत्तम जी प्रांजपेय ने कहा कि स्वयंसेवक हमेशा राष्ट्र हित में होने वाले हर कार्य के लिये तत्पर रहता है। विवेकानन्द से लेकर आज तक विश्व में हिन्दूत्व की पहचान बढ़ी है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में ममता तुलस्यानी द्वारा वंदेमातरम्, शाखा टोली द्वारा गजानन्द व गुरू वंदना, ध्येय साधना अमर रहे माँ, जय भूमि भारत गीत प्रस्तुत किये गये। स्वयंसेवकों द्वारा योग, प्रतिवेदन व सभी का परिचय कराया गया। प्रथम टोली के स्वयंसेवक लालाजी को श्रीफल व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। संघ की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर विभाग संघ चालक बसंत जी विजयवर्गीय, सहमहानगर संघ चालक जगदीश जी राणा, विभाग कार्यवाह मोहन जी खण्डेलवाल, विभाग व महानगर के अधिकारी, स्वयंसेवक मातृशक्ति, क्षेत्रिय नागरिकों ने इस उत्सव पर भाग लिया।
कन्हैयालाल सोनी
नगर संघ चालक
वीर सावरकर नगर अजयमेरू
मो. 9414170601