“पर्यावरण मित्र गणपति महोत्सव ” धूमधाम से मनाया गया

united ajmerआज सोमवार दिनांक 12-9-16 को यूनाइटेड अजमेर का “पर्यावरण मित्र गणपति महोत्सव ” धूमधाम से मनाया गया ।

यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि
आज के कार्यकम के मुख्य अतिथि अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष एस पी मित्तल जी, अजमेर कांग्रेस के नेता ललित भाटी,बीजेपी देहात अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत और जजमान Lion’s Club Ajmer City के प्रेजिडेंट श्री कमल शर्मा जी थे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ महा आरती से हुआ ।

उस के पश्चात् कला अंकुर रंगमंडल अजमेर के श्री एस एन माथुर सर के सानिध्य में स्थानीय युवा कलाकारों की टीम ऋषभ हर्षवाल, रोहित उपाध्याय , निखिल धवन , गुंजन गोयल , नपुर कश्यप , तुषार भाटिया , रोहित कुम्पावत, प्रिया हल्दुनिया, सौरभ वशिष्ठ , बादल सोनगरा , प्रथमेश शर्मा , लवीना अग्रवाल , आकृति जैन , सुहासीं गुप्ता , काव्या मकवाना आदि ने कुछ लघु नाटिकाएं प्रस्तुत की जिन में समाज में बदलाव लाने का सन्देश था ।
रितिशा माथुर ने एक सुंदर सा नृत्य प्रस्तुत किया ।

मुख्य अतिथियों ने अपने अपने उदबोधन में इस प्रकार के उत्सवों को पर्यावरण मित्र का रूप देने की सराहना की व् इसे अनुकरणीय बताया ।

यूनाइटेड अजमेर के प्रवक्ता नीरज जैन और सुशील पाल ने बताया कि कल मंगलवार दिनांक 13-9-16 के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार की महिला एवम् बाल कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनीता भदेल होंगी व् जजमान वैश्य समाज के अध्यक्ष कालीचरण खंडेलवाल होंगे।
सांस्कतिक संध्या को अपने स्वर के रस में सराबोर करने पंडित देवेन्द्र मिश्र जी का गायन रहेगा और साथ ही पीटर डेविड जी की म्यूज़िक स्कूल के विद्यार्थी भी अपनी प्रस्तुति देंगे ।

आयोजन समिति के एस एन नुवाल, ओम स्वरुप माथुर, संजय टांक व् रोहित छीपा की टीम प्रयासरत है ।

error: Content is protected !!