अजमेर 14 सितम्बर। जिले में व्यापार संवर्द्धन के लिए राज्य सरकार द्वारा फेसबुक के सहयोग से चलाए जा रहे बुस्ट योर बिजनेस इनेसिएटिव कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरूवार को फेसबुक के विशेषज्ञ उद्यमियों एवं दस्तकारों को कारोबार बढ़ाने के लिए फेसबुक के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित करेंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बुधवार को आयोजित बैठक में ये निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि अजमेर शहर, किशनगढ,़ ब्यावर तथा पुष्कर के उद्यमियों को व्यवसाय अभिवृद्धि में फेसबुक का इस्तेमाल के लिए विशेषज्ञ गुरूवार को प्रशिक्षित करेंगे। विशेषज्ञों द्वारा इस कार्यक्रम के लिए इन स्थानों के सूक्ष्म, लघु और मंझोले उद्यमों (एमएसएमई) को प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे उद्यमियों में नेटवर्किंग में दक्षता का विकास होगा। विशेषज्ञों द्वारा उद्यमी के पास मौके पर तकनीकी सहयोग प्रदान कर फेसबुक पर उनके व्यवसाय की सोशयल नेटवर्क के माध्यम से पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्यक्रम में दक्षता,रोज़गार एवं उद्यमिता विभाग (डीएसईई), राजस्थान सरकार की सक्रिय भागीदारी है।
इस तरह ले सकेंगे विशेषज्ञों की सेवाएं
फेसबुक के समन्वयक विजय त्रिपाठी ने बताया कि जिले के अजमेर शहर, किशनगढ़, ब्यावर तथा पुष्कर के उद्यमी एवं दस्तकार गुरूवार को फेसबुक के विपणन अधिकारी परमानन्द तिवारी के फोन नम्बर 9910212694 पर सम्पर्क करके फेसबुक विशेषज्ञों की सेवाएं ले सकते हैं। ये विशेषज्ञ पूरे दिन फिल्ड में रहकर उद्यमियों को उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत स्थानीय दस्तकारों, कारीगरों और कलाकारों, पारिवारिक कारोबारियों, घरों से संचालन करने वाले एवं स्टार्ट-अप उद्यमियों को उचित समाधान और सूचनाएं प्रदान की जाएंगी। इससे उनके उत्पाद की आॅनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित हो सकेगी। फेसबुक विशेषज्ञ प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे कि डीजिटल अर्थव्यवस्था का अधिकतम कैसे लाभ उठाएं। आॅनलाइन वेबसाइट पर निवेश किए बगैर अपनी आॅनलाइन मौजूदगी कैसे बनाएं।
जिला कलक्टर श्री गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम से सूक्ष्म, लघु और मझोले (एमएसएमई), उद्यमियों और देश भर के कलाकारों को उनके कारोबारों की आॅनलाइन मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी। अजमेर में 16 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक होटल मेरवाड़ा स्टेट में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा राजस्थान में व्यापार संवर्द्धन के लिए फेसबुक के सहयोग से कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत एमएसएमई और कलाकारों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस शुरूआती आयोजन के अतिरिक्त फेसबुक के विशेषज्ञ कारोबारियों की फेसबुक पेज बनाकर उनकी पहुंच बढ़ाने और उनके कारोबार के विकास में मदद करेगी।
