तीर्थ नगरी पुष्कर में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात
पुष्कर :-धार्मिक नगरी में बुद्धवार को दिनदहाड़े हुई एक लूट की वारदात ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली की पोल तो खोल ही दी साथ ही मानवीय संवेदनाओ को भी तार तार कर दिया । शातिर बदमाशो ने कस्बे के रामधाम तिराहे के पास स्थित कृष्ण निवास आश्रम में निवास कर रहे करीब 104 वर्षीय संत कृष्णदयाल गिरी पर हमला करते हुए उनका मुंह बंद कर दिया और कमरे को खंगालकर उसमे रखी करीब 15 -20 हजार की नकदी से भरे बेग को लेकर फरार हो गए । घटना के बाद बुजुर्ग संत ने जैसे तैसे अपने आप को संभाला और निकटतम शिष्य को वारदात की सुचना दी । बुजुर्ग ने वहां पहुँचे मिडिया कर्मियों को बताया की दो -तीन लोग अचानक वहां पहुचे और उनके मुँह में हाथ डाल कर उन्हें लहूलुहान कर दिया । बुजुर्ग संत ने वारदात में वहां निवास कर चुके एक नोकर पर शक भी जाहिर किया है । दिनदहाड़े हुई अमानवीय घटना से सामाजिक संगठन से जुड़े लोग भी वहां पहुचे उन्होंने बुजुर्ग संत को जल्द से जल्द अपराधियो को पकड़वाने का भरोषा दिलाया । उधर वारदात की इतला मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेकर लुटेरो की तलास शुरू कर दी है ।
ramesh chand Kumawat