गौशाला में गौ-दान कार्यक्रम

तिजारती चैम्बर सर्राफान गौशाला में गौ-दान कार्यक्रम के तहत गौ-माता की पूजा अर्चना करते गौशाला प्रशासक व तहसीलदार योगेश अग्रवाल एवं अन्य।
तिजारती चैम्बर सर्राफान गौशाला में गौ-दान कार्यक्रम के तहत गौ-माता की पूजा अर्चना करते गौशाला प्रशासक व तहसीलदार योगेश अग्रवाल एवं अन्य।
ब्यावर, 15 सितम्बर। तिजारती चैम्बर सर्राफान गौशाला में नाथद्वारा के श्रीजी धाम के अनुरूप गुरूवार को गौ-दान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर गौशाला प्रशासक व तहसीलदार योगेश अग्रवाल की प्रेरणा से राकेश गोयल एवं स्वराज गोयल की ओर से गौ-दान किया गया।
गौ-दान कार्यक्रम में पण्डित भंवरलाल शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ गौ माता की पूजा अर्चना करवाई। इसके बाद गौशाला प्रशासक व तहसीलदार श्री अग्रवाल ने गौ-दान कार्यक्रम व सेवा में सहभागी बने दानदाताओं का माला पहनाकर अभिनन्दन करते हुए कहा कि गौ माता की सेवा से करोड़ों देवताओं की सेवा का सुख प्राप्त होता है अतः प्रत्येक व्यक्ति को गौ सेवा के कार्य में सहभागी बनना चाहिए। उन्होंने बताया कि गौशाला में गौ-दान कार्यक्रम के तहत कोई भी व्यक्ति सहयोग कर सकता है। इस मौके पर नितेश गोयल, सुरेश वैष्णव, डूंगरमल सांखला, सुमित सारस्वत, राजेश जैन आदि मौजूद थे।–00–
महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना
के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य
ब्यावर, 15 सितम्बर। पंचायत समिति जवाजा की समस्त ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 की प्रथम छः माह के लिए सामाजिक अंकेक्षण का कार्य जारी है जिसके तहत 16 सितम्बर 2016 को 7 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास अधिकारी श्री शिवदान सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत 1 अक्टूबर से 2015 से 31 मार्च 2016 की अवधि तक सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जाना है, जिसके तहत 16 सितम्बर को जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोहाना, रूपनगर, बनजारी, सरवीना, बराखन, जालिया-प्रथम व किशनपुरा में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में समस्त ग्राम सेवक, पदेन सचिव व कनिष्ठ लिपिकों को सामाजिक अंकेक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सामाजिक अंकेक्षण का कार्य गत 2 सितम्बर 2016 से जारी है।
सामाजिक अंकेक्षण का कार्यक्रम
सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के अनुसार 16 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत गोहाना, रूपनगर, बनजारी, सरवीना, बराखन, जालिया-प्रथम व किशनपुरा में, 23 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत रावतमाल, कोटड़ा, मालातों की बेर, नरबदखेड़ा, सरमालिया, बड़ाखेड़ा व सुहावा में एवं 30 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत देवाता, टॉडगढ़, अतीतमण्ड, आसन, ब्यावरखास, मेड़िया व तारागढ़ में ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य होगा।–00–
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु आवेदन 16 सितम्बर तक
ब्यावर, 15 सितम्बर। जवाहर नवोदय समिति मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2017 कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्रा 16 सितम्बर 2016 तक जमा करवाये जा सकेंगे।
प्रधानाचार्य पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायण सिंह पंवार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2017 के तहत कक्षा 6 में प्रवेश हेतु वे विद्यार्थी जो वर्तमान सत्रा में कक्षा 5 में अध्ययनरत हैं एवं जिनकी जन्म तिथि 1 मई 2004 से 30 अप्रैल 2008 के मध्य है, पात्रा होंगे। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा 8 जनवरी 2017 को आयोजित होगी, जिसके आवेदन फार्म पटेल विद्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन फार्म सरकारी एवं मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों के संस्थाप्रधान विद्यालय समय में प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2016 है। –00–
कृषि उपज मण्डी समिति के चुनाव
कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु मण्डी क्षेत्रा का 6 भागों में विभाजन
ब्यावर, 15 सितम्बर। कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर में मण्डी समिति के चुनाव के लिए कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु मण्डी क्षेत्रा का 6 भागों में विभाजन किया गया है।
कृषि उपज मण्डी समिति सचिव महेश शर्मा ने बताया कि कार्यालय प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन व उपखण्ड अधिकारी ब्यावर श्री आशीष गुप्ता के द्वारा कृषि उपज मण्डी समिति के चुनाव हेतु कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए मण्डी क्षेत्रा का 6 भागों में विभाजन किया गया है। उन्होंने बताया कि मण्डी क्षेत्रा ब्यावर के अधीन समस्त जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों एवं नगरपरिषद क्षेत्रा ब्यावर को 6 भागों में विभक्त किया गया है, इस संबंध में 28 सितम्बर 2016 तक आपत्तियां आमन्त्रित की गई हैं।
इन 6 भागों में किया विभाजन
सचिव महेश शर्मा के अनुसार भाग संख्या-1 के अन्तर्गत ब्यावरखास, रूपनगर, नून्द्रीमेन्द्रातान, जालिया-प्रथम, दुर्गावास एवं मेड़िया शामिल है। इसी प्रकार भाग संख्या-2 में नून्द्री मालदेव, सरमालिया, देलवाड़ा ग्रामीण, बलाड, सुहावा एवं नगरपरिषद ब्यावर क्षेत्रा। भाग संख्या-3 में देवाता, सुरड़िया, सरवीना, मालपुरा (कालियावास), राजियावास, गोहाना एवं अतीतमण्ड। भाग संख्या-4 में नरबदखेड़ा, किशनपुरा (कालीकांकर), कोटड़ा, काबरा, नाईकला एवं जवाजा। भाग संख्या-5 में सूरजपुरा (लोटियाना), रावतमाल, बामनहेडा, तारागढ़, लोटियाना एवं बड़कोचरा। भाग संख्या-6 में खेड़ाकला, आसन, टॉडगढ़, मालातों की बेर, बराखन एवं बनजारी शामिल है। –00–

error: Content is protected !!